उपराजधानी में दिग्गजों ने किया मतदान, EVM में कैद जनता का फैसला, जानिए कहां कितनी वोटिंग

Big political figures of Maharashtra voted in Nagpur constituency, election is over
उपराजधानी में दिग्गजों ने किया मतदान, EVM में कैद जनता का फैसला, जानिए कहां कितनी वोटिंग
उपराजधानी में दिग्गजों ने किया मतदान, EVM में कैद जनता का फैसला, जानिए कहां कितनी वोटिंग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग समाप्त हो गई। पहले चरण में गुरुवार को राज्य की सात सीटों के लिए हुए मतदान में मतदाताओं का जोश-खरोश लगभग पिछले लोकसभा चुनाव जैसा ही रहा। 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में गुरुवार को हुए मतदान में कहीं मामूली वृद्धि हुई तो कुछ सीटों में मतदान प्रतिशत में कमी आई। दोपहर कड़ी धूप का असर मतदान पर अवश्य रहा। लेकिन शाम को फिर से सभी केंद्रों पर रौनक सी लौट आयी। मतदान के महत्व को समझने का संदेश देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत व सरकार्यवाह भैयाजी जोशी सुबह 7 बजे ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए। महल क्षेत्र में संघ मुख्यालय के पास भाऊजी दफ्तरी शाला में दोनों ने मतदान किया। मतदान शुरु होने के 10 मिनट पहले ही दोनों मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे। संघ की ओर से शत प्रतिशत मतदान का आव्हान किया गया।

Created On :   11 April 2019 1:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story