- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Big preparations to deal with Corona in Maharashtra, PM will talk on vaccination
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में कोरोना से निपटने के लिए बड़ी तैयारी, वैक्सीनेशन पर पीएम करेंगे बात, जानिए - नागपुर सहित विदर्भ के आंकड़े

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने कोरोना संक्रमण के फैलाव की परिस्थिति का सामना करने के लिए चिकित्सा क्षेत्र में अतिरिक्त मानव संसाधन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। इससे राज्य में 5 हजार 200 चिकित्सा अधिकारी और 15 हजार नर्से उपलब्ध हो सकेंगी। राज्य में अंतिम चिकित्सा डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों की अंतिम परीक्षा 20 अप्रैल को खत्म हो जाएगी। इन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा। उनकी सेवा इंटर्नशीप के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। इससे कोरोना की परिस्थिति संभालने के लिए अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ उपलब्ध हो सकेगा। राज्य के विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों में जीएनएम और एएनएम पाठ्यक्रम और इंटर्नशीप पूर्ण करने वाली 15 हजार नर्सों का पंजीयन का काम पूरा कर उनकी सेवाएं स्वास्थ्य सेवा के लिए ली जाएंगी। नर्सों को जिलों में ठेके पर नियुक्त किया जाएगा। राज्य में कोरोना की लड़ाई में विशेष रूप से शहरी इलाकों में चिकित्सा क्षेत्र में मानव संसाधन की बड़ी कमी महसूस हो रही है।
कोरोना वैक्सीनेशन के साथ बढते मामलों पर प्रधानमंत्री बुधवार को करेंगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात
उधर नई दिल्ली में कोरोना टीकाकरण की मुहिम को लेकर लोगों के मन में उठ रहे सवालों के बीच प्रधानमंत्री बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। महाराष्ट्र, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों में जबरदस्त तेजी भी आ रही है। लिहाजा इस स्थिति से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री कोरोना वायरस के बढते मामलों को लेकर 8 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों से बातचीत में कोरोना वैक्सीनेशन पर चर्चा करेंगे। हालांकि केन्द्र सरकार ने वैक्सीनेशन की रफ्तार बढाने के लिए छुटिटयों के दिन भी सरकारी और निजी अस्पतालों में टीका लगाने के आदेश दिए है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सरकार 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बैठक में प्रदेश में संक्रमण के हालात पर काबू पाने के लिए केन्द्र से वैक्सीन की खुराक की आपूर्ति बढ़ाने की मांग करेगी। वही दूसरी ओर महाविकास आघाडी सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले मांग की है कि 18 साल से ज्यादा उम्र वाले युवाओं को तत्काल टीका दिया जाए। क्योंकि कोरोना संक्रमित मरीजों में 20 से 45 आयु व र्ग के युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 103558 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 57074 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कर्नाटक में 4553 और दिल्ली में 4033 नए मामले दर्ज किए गए है।
नागपुर में बढ़ रहे आंकड़े
नागपुर की हबात करें, तो यहां पिछले 24 घंटे में 3519 नए मरीज मिले। इलाज के दौरान 57 लोगों की मौत हुई है। तो वहीं 3703 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अबतक कुल संक्रमितों की संख्या 245125 है। कुल मृतक 5384 , कुल डिस्चार्ज 198611 बताए जा रहे हैं।
कोरोना से जूझते हुए 31 ने तोड़ा दम
सोमवार को विदर्भ के सात जिलों में से इकलौते अमरावती जिले को छोड़ सभी जिलों में कोरोना से जूझते हुए 31 लोगों ने जान गंवा दी। अमरावती जिले में सोमवार को संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया। भंडारा में पहली बार मृतकों की संख्या 9 पर पहुंच गई जिससे जिला प्रशासन ने सतर्कता और सख्ती और बढ़ा दी है। यवतमाल जिले में सोमवार को फिर से 10 लोगों की कोरोना के चलते जान चली गई। साथ ही 301 नए मरीज भी पाए गए। भंडारा में मृतकों की संख्या में एकाएक इजाफा हो गया। कोरोना काल में पहली बार यहां 9 लोगों की कोरोना से मृत्यु दर्ज हुई है। साथ ही 656 नए मरीज भी मिले हैं। चंद्रपुर में भी 5 लोगों की मृत्यु की खबर मिली है। 265 नए मरीज भी पाए गए हैं। गड़चिरोली जिले में काफी हद तक स्थिति सामान्य थी, लेकिन फिलहाल प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सोमवार को फिर से 3 लोगों की कोरोना के चलते मृत्यु हो गई तथा 73 नए मरीज मिले हैं। वर्धा जिले में भी 2 लोगों ने कोरोना से जूझते हुए दम तोड़ दिया। यहां 136 नए मरीज पाए गए हैं। गोंदिया में 2 लोगों को कोरोना लील गया तथा 255 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अमरावती जिले में 241 नए मरीज पाए गए हैं। काफी दिनों बाद यहां एक भी मृत्यु दर्ज नहीं हुई है, जिससे प्रशासन को राहत मिली है।
अकोला, बुलढाणा, वाशिम में 11 मृत, मिले 997 नए केस
अकोला जिले में सोमवार को चार की मौत हुई। जिससे मृतकों की कुल तादाद अब 474 तथा 203 नए पॉजिटिव बढ़ने से कुल पॉजिटिव की संख्या 29,034 तक पहुंच गई है। 578 लोग ठीक हो जाने से कुल डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या 24,603 तक पहुंच गई है। 3,957 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है।
बुलढाणा जिले में सोमवार को 5 मरीजों की मौत तथा 634 नए संक्रमित मरीज पाए जाने से मृतकों की संख्या 287 व कुल कोरोना मरीज बढ़कर 41,704 हो गए हैं। 932 स्वस्थ होने से अब तक ठीक हो चुके लोगों तादाद 37,578 हो गई है। 5,749 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है।
वाशिम जिले में सोमवार को 2 कोरोना संक्रमितों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 194 तथा 160 नए मरीज मिलने से कुल मरीजों की संख्या 17,091 हो गई है। 376 मरीजों के स्वस्थ हो जाने से अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या 14,428 हो चुकी है। 2,311 सक्रिय मरीजों का उपचार जारी है।
वीकली रिपोर्ट: मई के दूसरे सप्ताह में तेजी से गिरा भारतीय शेयर बाजार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार मई के लगातार दूसरे सप्ताह में तेज गति से गिरे। प्रतीत होता है कि आने वाले दिनों में तेजड़िये अपनी पकड़ और खो सकते हैं। पिछले पूरे सप्ताह के दौरान भारतीय एवं वैश्विक कारकों के प्रभाव से सूचकांक में तीव्र विचलन रहा। तेल के ऊंचे मूल्य, रूस यूक्रेन युद्ध में अनिश्चितता, बढ़ती मुद्रास्फिति, यूएस फेड के द्वारा आक्रमक मुद्रा संकुचन नीति की संभावना, इन सभी के प्रभाव ने सेंटीमेंट को कमजोर कर दिया।
निर्विवाद रूप से, सर्वाधिक नकारात्मक सेंटीमेंट पूरे विश्व में मुद्रास्फिति में लगातार वृद्धि ही है। इस सप्ताह सेंसेक्स 2041.96 अर्थात 3.72 % लुढ़का।निफ्टी में 629.10 अर्थात 3.83% की गिरावट आयी। साथ ही,बैंक निफ्टी भी मंदड़ियों के प्रभुत्व के कारण मंदी की चपेट में आ गया।
किसी भी क्षेत्र विशेष ने तेजी के साथ समाप्ति नहीं दी। पूरे सप्ताह में निफ्टी एनर्जी 10.56% की गिरावट के साथ सबसे प्रमुख हानि का सूचकांक बना रहा, इसके पश्चात निफ्टी पीएसई, निफ्टी रियलिटी 5 से 6 प्रतिशत गिरे। निफ्टी के शेयरों में बजाज ऑटो में 4.07 % की तेजी रही, टाटा स्टील 14.54 % गिरा। इंडिया विक्स 23.48 पर बंद हुआ, जो तीव्र उतार चढ़ाव में किसी प्रकार की राहत न मिलने का संकेत है।
जब कभी मार्केट अपनी ऊँचाई से 20% गिर जाता है तो तकनीकी आधार पर यह मंदी के बाजार का संकेत माना जाता है। अभी भारतीय बाजार 15% गिरावट के आसपास है। तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी में एक लांग बियरिश कैंडल बनाया है जो सकरात्मक से नकारात्मक ट्रेंड के परिवर्तन की पुष्टि करता है। पूरे सप्ताह में निफ्टी 16300 पर रेसिस्टेन्स का सामना करते रहा।आरएसआई अभी भी ओवेरसोल्ड क्षेत्र में बना हुआ है।
एमएसीडी भी संकेत दे रहा है कि अभी तुरंत में रिवर्सल की कोई संभावना नही है। दैनिक चार्ट में लोअर लो, लोअर हाई फार्मेशन किसी बड़ी तेजी की वापसी की संभावना को नकार रहे हैं। मासिक ओपन इंटरेस्ट डेटा में कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 एवं उसके बाद 16500 की स्ट्राइक पर है।पुट में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 तथा उसके बाद 15000 पर है।
कुलमिला कर, निफ्टी का सपोर्ट 15500 है।ऊपर की चाल आने पर 16100 फिर 16300 का स्तर तात्कालिक अवरोध के रूप में कार्य कर सकते हैं।साप्ताहिक चार्ट में बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32200 तथा रेसिस्टेन्स 34300 है।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
टू-व्हीलर लोन: टू-व्हीलर खरीदने के लिए लेना है लोन, तो जानिए बाइक लोन लेने के फायदें
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। बाइक लोन न केवल आपको अपनी पसंदीदा बाइक खरीदने में मदद करता है, बल्कि कई अन्य तरीकों से भी आपको लाभ पहुंचाता है। हालांकि हम में से बहुत से लोग सोचते हैं कि लोन लेकर बाइक खरीदना फायदे का सौदा नही होता है, बल्कि बाइक की कुल राशि का एक ही बार में भुगतान करना एक उत्तम विकल्प है, फिर चाहे उसके लिए सालों इंतजार ही क्यों न करना पढ़ें। अगर आप भी कुछ ऐसे ही विचार रखते हैं, तो आइये आज इसी बात पर चर्चा करते हैं कि टू व्हीलर फाइनेंस करवाना एक सही फैसला क्यों हैं।
मान लीजिए कि आपको कोई बाइक पसंद आती है, जिस पर बैठकर आप शहर भर की सवारी करना चाहते हैं, घटों ड्राइव कर मानसून के मज़े उठाना चाहते हैं और देर रात अपने दोस्त या पार्टनर के साथ लोंग राइड का मजा लेना चाहते हैं। यह सभी ख्वाहिशें स्कूल से लेकर नौकरीपेशा तक हर नौजवान शख्स की होती है। मगर अक्सर वित्तीय बाधाओं के कारण हम बाइक खरीदने की अपनी योजना को टाल देते हैं। मगर बाइक लोन एक ऐसा विकल्प है, जो आपकी इन सभी ख्वाहिशों को पूरा करने वाली बाइक को खरीदने में आपकी सहायता करता है। आइये जानते हैं कि टू व्हीलर फाइनेंस करवाने से आपको क्या क्या लाभ मिलेगें।
1. कर अदायगी में लाभ
आप नौकरीपेशा व्यक्ति हो या स्व-व्यवसायी, दोनों ही सूरतों में आपको विभिन्न लाभ मिलेगें।
एक नौकरीपेशा व्यक्ति के रूप में, जब आप अपना आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं, तो आप कर कटौती के तहत दिए गए धन पर ब्याज की छूट ले सकते हैं। यह छूट केवल तभी संभव होती है, जब आपका बाइक लोन चल रहा हो।
यदि आप व्यवसायी हैं, तो आप अपनी कंपनी के नाम से वाहन खरीद सकते हैं। इससे आपको लोन ईएमआई के अलावा कई अन्य खर्चों पर बचत और छूट मिलती है, जैसे कि बीमा लागत, ईंधन लागत और मेंटेनेंस लागत इत्यादि।
2. यह सुरक्षित और किफायती है
टू व्हीलर फाइनेंस कंपनियाँ भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के अधीन कार्य करती हैं, जो उन्हें उधारकर्ताओं के लिए सुरक्षित और पारदर्शी बनाती हैं। फाइनेंस कंपनियाँ आपको लोन स्वीकृत से पहले सभी शुल्क, ईएमआई भुगतान इत्यादि स्पष्ट रूप से समझाते हैं। आप 12 से 36 महीने तक का फ्लेक्सिबल पेमेंट प्लान भी चुन सकते हैं और अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको किफायती ब्याज दर पर लोन मिल सकता है।
3. बिना किसी समझौते के अपने सपनों को करें साकार
आप जिस बाइक या स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, वह आपके मौजूदा बजट से काफी बाहर हो सकता है और प्रतीक्षा एक ऐसी चीज है जिससे हम सभी नफरत करते हैं। ऐसे में टू व्हीलर फाइनेंस कंपनी आपकी ज़रूरत की दोस्त है, जो आपको अपनी सुविधानुसार भुगतान योजना चुनने का विकल्प देती है।
4. अपनी बचत को आपात स्थिति के लिए रखें
आपात स्थिति कभी भी आपके दरवाज़े पर दस्तक दे सकती है और जब वे आती हैं तो आपको तुरंत प्रभाव से नकदी की आवश्यकता होती है। ऐसे में अगर आपके बैंक खाते में पर्याप्त पैसा नही है तो स्थिति काफी बिगड़ सकती है। इसलिए उस पैसे को संभाल कर रखें और बाइक लोन का विकल्प चुनें। क्योंकि जब आप लोन पर बाइक खरीदते हैं, तो आप न केवल अपनी बचत खाते की राशि को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आप यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि आप आपातकालीन स्थिति में किसी से मदद न मांगनी पड़े।
5. जब बेहतर रिटर्न अर्जित करने के लिए पैसा निवेश कर सकते हैं तो खाता खाली क्यों करें
मान लिजिए आप एक बाइक खरीदते हैं, जिसका कुल खर्च 1.5 लाख है। अब, यदि आप पूरी राशि का भुगतान करते हैं, तो आपके खाते से तुरंत 1.5 लाख कम हो जाते हैं। आपको बचत खाते का ब्याज भी नहीं मिलेगा। इसके बजाय, यदि आप 30 हजार डाउन पेमेंट करते हैं और एक वर्ष के लिए 11 से 12% की ब्याज दर पर 1.2 लाख का लोन लेते हैं, तो आपको EMI के माध्यम से एक वर्ष के अंत में लगभग 1.28 लाख का भुगतान करना होगा।
इसका मतलब है कि आपके पास लगभग 1.2 लाख है और निवेश करने के लिए उपलब्ध है। बाजार में ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं, जो सालाना आधार पर 15% से अधिक रिटर्न दे सकती हैं और यदि आप सही जगह निवेश करते हैं, तो आप 15% से अधिक की वसूली कर सकते हैं।
6. आपकी क्रेडिट प्रोफाइल बनाने में आपकी मदद करता है
जब आप लोन लेते हैं तो आपका ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड बन जाता है। यह आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करेगा। अगर आप अपने बाइक लोन की ईएमआई समय पर चुकाते हैं, तो आप अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ाने में सक्षम होंगे। बाइक लोन एक छोटा सा लोन है जिसे चुकाना आसान है। इसके साथ अपनी प्रोफाइल बनाने से आपको भविष्य में बिजनेस और होम लोन के लिए अप्लाई करने में मदद मिलेगी।
लोन के लिए आवेदन करने से पहले, आप बाइक लोन ईएमआई कैलकुलेटर में अपनी ईएमआई राशि की जांच कर सकते हैं। इससे आपको पहले से अपने वित्त की योजना बनाने में मदद मिलेगी। यह आपको सही लोन चुनने में भी मदद करेगा। आशा करते हैं कि इस लेख में आपको टू व्हीलर फाइनेंस कंपनी और बाइक लोन के संबंध में पर्याप्त जानकारी मिल गई होगी।
कृषि उत्पाद: ग्रॅविट एकमात्र भारतीय कंपनी है जो सुरक्षात्मक कृषि में उपयोग किए जाने वाले उत्पाद बनाती है
1. ग्रोईट क्या है, ये किस तरह से कृषि के एरिया मैं काम करता हैं?
ग्रॅविट एकमात्र भारतीय कंपनी है जो सुरक्षात्मक कृषि में उपयोग किए जाने वाले उत्पाद बनाती है | ग्रॅविट द्वारा बनाये गए उत्पाद देश में टिकाऊ, कुशल और लागत प्रभावी कृषि पद्धतियों को सुनिश्चित करता है, जिससे आपके पास अधिकतम उपज, उच्चतम गुणवत्ता और अच्छी आमदनी हो। सुरक्षात्मक कृषि के क्षेत्र में उपयोग किए जाने वाले ग्रॅविट उत्पाद - मल्च फिल्म , क्रॉप कवर , शेड नेट,... इत्यादि है | ग्रॅविट द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों में वर्ष 2017 से सुरक्षात्मककृषि क्षेत्र के विकास के लिए अपना सम्पूर्ण योगदान दिया जा रहा है
2. किस प्रकार से प्रोटेक्टिव फार्मिंग किया जाता हैं।
ग्रॅविट सुरक्षात्मक कृषि उत्पाद द्वारा एक नियंत्रित वातावरण में फसलों की खेती की जाती है। मल्चिंग का उपयोग मिट्टी को ढकने के लिए किए जाते है जिससे मिट्टी की नमी बानी रहती है बीज की जल्दी अंकुरण तथा उपज बढ़ाने में एहम भूमिका होती है इसके लिए पहले खेत में मेड़ बनाना है जिसकी उचाई 4-6 इंच, चौड़ाई 3- 3.5 फ़ीट तक रख सकते है इसके साथ ही इसपे ड्रिप अथवा टपक सिचाई मेड़ो के बिच लगाया जाता है इसके बाद ग्रॅविट की पराबैंगनी अवरोधक प्लास्टिक मल्च फिल्म का प्रयोग करें | क्रॉप कवर लो-टनल - इसको लगाने के लिए पहले फाइबर स्टिक का प्रयोग मेड़ के ऊपर हर १२-१५ फ़ीट की दूरी पर लगाना चाहिए और अग्रि थ्रेड का प्रयोग करके फाइबर स्टिक को बांध ले जिससे एक टनल बन जाये और इसके ऊपर क्रॉप कवर को बिछा कर हर फाइबर स्टिक के ऊपर क्लिप लगाना चाहिए ऐसा करने से पौधों को बाहरी वातावरण के अनुकूल रखने में सहायता करता है
3. ये खेती मैं पैदावार मैं कैसे लाभदायक होता हैं।
कृषि क्षेत्र में बढ़ती चुनौतियों जैसे की मौसम के बदलते प्रभाव , पानी की बचत , कीड़े - कीटो द्वारा फसल की सुरक्षा के लिए ग्रॅविट सुरक्षात्मक कृषि उत्पाद प्रभावी है | सुरक्षात्मक कृषि के लिए हमे खेतो में तथा खेती करने के तरीको में बदलाव लाना होगा | बढ़ती आबादी और उनकी स्वस्थ को ध्यान में रखते हुए ग्रॅविट उत्पाद 30 से 40 प्रतिशत उपज वृद्धि में सहायक है |
4. इस तरह की फार्मिंग मै कितने किसान जुड़े हे।
ग्रॅविट के सर्विसेज से लगभग 15,000 किसान जुड़े हुए है ग्रॅविट किसानो को अग्रोनॉमिस्ट सहायता, ऍप से जानकारी टेली कॉलर सर्विस , फ्रैंचाइज़ी सर्विसेज ,फील्ड टीम इत्यादि द्वारा नियंतर आगे बढ़ने में मदद करती है
5. यह किन किन फसलों के लिए लाभदायक हैं।
ग्रॅविट सुरक्षात्मक उत्पाद का उपयोग हॉर्टिकल्चर यानि फल ,फूल ,और सब्जियों के उपज में लाभदायक है | किसानो द्वारा लगाए जाने वाले सब्जिया जैसे की प्याज़ , मिर्ची , कैप्सिकम , फूलगोभी , भिंडी , खीरा , टमाटर इत्यादि में मल्च और क्रॉप कवर का उपयोग बहुत लाभकारी है| अन्य किसान जो फलो की खेती जैसे स्ट्रॉबेरी , अनार , केला , आम , पपीता, अंगूर , अमरूद , इत्यादि में फ्रूट कवर , प्लांट कवर , बंच कवर , क्रॉप कवर का उपयोग फलो का रंग तथा कीटो से सुरक्षा में सहायक है
6. ग्रोइट कैसे किसनों के लिए कीटनाशकों और मौसम से सुरक्षा प्रदान करता हैं।
ग्रॅविट द्वारा बनाया गया * मल्च फिल्म - तापमान नियंत्रण, खरपतवार से बचाव, फलों और सब्जियों को जमीन के सीधे संपर्क, मिट्टी के कटाव , पौधों की जड़ों का विकास इत्यादि में सहायक है * क्रॉप कवर - एक नियंत्रित और अच्छा वातावरण जिससे फसल का उत्पादन करने हेतु सहायक, ठण्ड से, ताप से, और बे मौसम बारिश से होने वाले नुक्शान से बचाता है , पौधो का कीटकों के संपर्क रोकता है , जल्दी फूल लगना और अधिक उपज में सहायक , वृद्धि और विकास के लिए उपयुक्त माइक्रॉक्लाइमेट बनाता है
अन्य सुरक्षात्मक उत्पादकों की जानकारी के लिए आप हमारा ग्रॅविट ऍप डाउनलोड कर सकते है | वीडियो द्वारा जानकारी यूट्यूब से प्राप्त हो सकती है
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना का दंश - 16 कोरोना संदिग्धों की मौत, 67 नए संक्रमित मिले
दैनिक भास्कर हिंदी: रमैया वार्ड में मिले 72 कोरोना संक्रमित : पूरे वार्ड को घोषित किया गया कंटेन्मेंट जोन!
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona Positive: कोरोना संक्रमित हुए विक्की कौशल, अंगूरी भाभी और पहले इंडियन आइडल अभिजीत सावंत
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना टीका स्वयं लगाए और दुसरो को भी प्रेरित करें-कलेक्टर : टीकाकरण के बाद भी लोग सुरक्षा और कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करे!