यात्री बनकर क्रूज पर सवार हुए थे एनसीबी अधिकारी, बड़े खुलासे की उम्मीद, शाहरुख के बेटे आर्यन से हुई पूछताछ

Big Raid in Cruise : NCB officers boarded the cruise as passengers
यात्री बनकर क्रूज पर सवार हुए थे एनसीबी अधिकारी, बड़े खुलासे की उम्मीद, शाहरुख के बेटे आर्यन से हुई पूछताछ
बीच समुद्र क्रूज़ पर बड़ा छापा यात्री बनकर क्रूज पर सवार हुए थे एनसीबी अधिकारी, बड़े खुलासे की उम्मीद, शाहरुख के बेटे आर्यन से हुई पूछताछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की सबसे बड़ी कार्रवाई में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे का नाम भी सामने आया। खबर है कि छापेमारी के दौरान बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को भी हिरासत में लिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। जहाज से कोकीन के अलावा अन्य तीन तरह के ड्रग्स भी बरामद हुए, सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने बताया कि उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए कोई भुगतान नहीं किया, उन्हें बतौर गेस्ट बुलाया गया था। 

How NCB Caught Bollywood Star Son Aryan Khan After Finding Drugs On Cruise  Ship? - कैसे पकड़ा गया बॉलीवुड स्टार का बेटा, शिप पर NCB रेड की पूरी कहानी  - Navbharat Times

 

हिरासत में लिए गए लोगों में दिल्ली की तीन महिलाएं भी शामिल हैं। समुद्र के बीच दी कॉर्डेला इम्प्रेस क्रूज पर चल रही पार्टी में शनिवार देररात सात घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान इन्हें हिरासत में लिया गया। क्रूज के मालिक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। मामला सामने आने के बाद कई विदेशी नागरिकों समेत और दूसरे इवेंट ऑर्गेनाइजर भी रडार पर आ गए हैं।

NCB raid on Cruise rave party in Mumbai, 10 people detained , Mumbai News  in Hindi - A Grade News

शुरुआती जांच में पता चला है कि पार्टी में शामिल होने वाले दिल्ली के ज्यादातर व्यापारी है। पार्टी में शामिल होने का टिकट 80 हजार रुपए रखा गया था। पार्टी जिस क्रूज़ पर चल रही थी, उसे मुंबई से गोवा जाना था।

Shah Rukh's son in custody as NCB raids cruise `rave party' | Mumbai Rave  Partyएनसीबी को सूचना मिली थी कि एक क्रूज पर ड्रग्स पार्टी चल रही है। इसके बाद अधिकारी यात्री बनकर क्रूज पर सवार हो गए। शनिवार रात को जैसे ही वहां पार्टी शुरु हुई तभी छापेमारी की कार्रवाई शुरु कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी में शामिल हुए लोगों के पास से भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त की गई है। इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, बरामद ड्रग्स एमडी कोक और हशिस है।

Mumbai Rave Party - eKhabarbat

यात्री बनकर क्रूज पर सवार हुए थे एनसीबी के अधिकारी

जानकारी के मुताबिक यह सारी कार्रवाई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में की गई। वे अपनी टीम के साथ मुंबई में उस क्रूज पर सवार हो गए थे। क्रूज जब बीच समुद्र में पहुंचा तो वहां ड्रग पार्टी शुरू हो गई। पार्टी में लोगों को ड्रग्स लेते देख टीम ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। शनिवार की देर रात तक छापेमारी की कार्रवाई जारी थी। पकड़े गए सभी लोगों को रविवार सुबह मुंबई लाया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह क्रूज गोवा जाने वाला था। जिसमें बड़ी संख्या में लोग सवार थे। 
 

Created On :   3 Oct 2021 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story