- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- यात्री बनकर क्रूज पर सवार हुए थे...
यात्री बनकर क्रूज पर सवार हुए थे एनसीबी अधिकारी, बड़े खुलासे की उम्मीद, शाहरुख के बेटे आर्यन से हुई पूछताछ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की सबसे बड़ी कार्रवाई में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे का नाम भी सामने आया। खबर है कि छापेमारी के दौरान बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को भी हिरासत में लिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। जहाज से कोकीन के अलावा अन्य तीन तरह के ड्रग्स भी बरामद हुए, सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने बताया कि उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए कोई भुगतान नहीं किया, उन्हें बतौर गेस्ट बुलाया गया था।
हिरासत में लिए गए लोगों में दिल्ली की तीन महिलाएं भी शामिल हैं। समुद्र के बीच दी कॉर्डेला इम्प्रेस क्रूज पर चल रही पार्टी में शनिवार देररात सात घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान इन्हें हिरासत में लिया गया। क्रूज के मालिक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। मामला सामने आने के बाद कई विदेशी नागरिकों समेत और दूसरे इवेंट ऑर्गेनाइजर भी रडार पर आ गए हैं।
शुरुआती जांच में पता चला है कि पार्टी में शामिल होने वाले दिल्ली के ज्यादातर व्यापारी है। पार्टी में शामिल होने का टिकट 80 हजार रुपए रखा गया था। पार्टी जिस क्रूज़ पर चल रही थी, उसे मुंबई से गोवा जाना था।
एनसीबी को सूचना मिली थी कि एक क्रूज पर ड्रग्स पार्टी चल रही है। इसके बाद अधिकारी यात्री बनकर क्रूज पर सवार हो गए। शनिवार रात को जैसे ही वहां पार्टी शुरु हुई तभी छापेमारी की कार्रवाई शुरु कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी में शामिल हुए लोगों के पास से भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त की गई है। इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, बरामद ड्रग्स एमडी कोक और हशिस है।
यात्री बनकर क्रूज पर सवार हुए थे एनसीबी के अधिकारी
जानकारी के मुताबिक यह सारी कार्रवाई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में की गई। वे अपनी टीम के साथ मुंबई में उस क्रूज पर सवार हो गए थे। क्रूज जब बीच समुद्र में पहुंचा तो वहां ड्रग पार्टी शुरू हो गई। पार्टी में लोगों को ड्रग्स लेते देख टीम ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। शनिवार की देर रात तक छापेमारी की कार्रवाई जारी थी। पकड़े गए सभी लोगों को रविवार सुबह मुंबई लाया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह क्रूज गोवा जाने वाला था। जिसमें बड़ी संख्या में लोग सवार थे।
Created On :   3 Oct 2021 2:40 PM IST