- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- समीर वानखेड़े को मिली बड़ी राहत,...
समीर वानखेड़े को मिली बड़ी राहत, अनुसूचित जाति से हैं एनसीबी के पूर्व अधिकारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व क्षेत्रिय निदेशक समीर वानखेड़े को बड़ी राहत दी है। आयोग ने अपने सम्मुख उपलब्ध दस्तावेजो के आधार पर श्री वानखेड़े को अनुसूचित (एससी) जाति का माना है। आयोग की ओर से जारी किए गए आदेश में राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ श्री वानखेड़े को कथित तौर पर परेशान करने के लिए कार्रवाई स्वरुप एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की गई है।
आयोग ने अपनी सिफारिश में महाराष्ट्र जाति पड़ताल कमेटी को वानखेडे के जाति प्रमाणपत्र के सत्यापन के कार्य को शीघ्रता से पूरा कर एक माह में रिपोर्ट पेश करने को कहा है। आयोग ने सुझाव स्वरूप अपने आदेश में पुलिस को कहा है कि वह जांच के दौरान श्री वानखेड़े व उनके परिवार को परेशान न करें। आयोग ने वानखेड़े के खिलाफ जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) को भी भंग करने को कहा है। आयोग के मुताबिक एससी-एसटी कानून में बिना एफआईआर दर्ज किए प्रारंभिक जांच के लिए एसआईटी गठन का प्रावधान नहीं है।
Created On :   12 Feb 2022 8:11 PM IST