ट्रॉला में घुसी बाइक, दो मृत - बल्कर ने बाइक को मारी ठोकर, एक की मौत

Bike bumped in Trolla, two dead - Balkar stabbed the bike, killed one
ट्रॉला में घुसी बाइक, दो मृत - बल्कर ने बाइक को मारी ठोकर, एक की मौत
ट्रॉला में घुसी बाइक, दो मृत - बल्कर ने बाइक को मारी ठोकर, एक की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद थाना अंतर्गत सितपुरा के पास तेज रफ्तार बाइक आगे जा रहे ट्रॉला में घुस गई, जिससे चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पतौड़ा निवासी यादवेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह दांगी 25 वर्ष और संजू उर्फ आनंदराज सिंह पुत्र रामराघव सिंह 28 वर्ष बाइक पर सवार होकर मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे सतना से गांव जा रहे थे।
ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ हादसा
इस दौरान जब सितपुरा में बागरी पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे तो आगे जा रहे ट्रॉला क्रमांक एचआर 55 बी 8711 को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पिछले हिस्से से टकराकर काफी दूर तक घिसट गए। भीषण हादसे में आई गंभीर चोटों के चलते बाइक सवारों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह खबर प्रत्यक्षदर्शियों ने डायल 100 पर दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव एम्बुलेंस में रखकर मर्चुरी पहुंचा दिए। साथ ही कपड़ों की तलाशी लेने पर मिले मोबाइलों के माध्यम से परिजन को खबर देकर नागौद बुला लिया।
बल्कर ने बाइक को मारी ठोकर, एक की मौत
 मैहर थाना अंतर्गत पहाड़ी गांव के पास बल्कर की ठोकर लगने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कटनी जिले के कैमोर थाना अंतर्गत दुर्जनपुर निवासी जितेन्द्र तिवारी पुत्र रोहणी प्रसाद 28 वर्ष और रमेश यादव पिता धन्नो यादव 45 वर्ष बाइक पर सवार होकर मंगलवार सुबह अमरपाटन क्षेत्र के पड़हा में रहने वाले गुरू से मिलने गए थे। वहां से लौटते समय दोपहर करीब साढ़े 3 बजे पहाड़ी के पास पहुंचे, तभी सामने से आए बल्कर के चालक ने ओवरटेक के प्रयास में बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे दोनों लोग उछलकर सडक़ पर गिर गए। इस दौरान स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान रमेश की मौत हो गई।

 

Created On :   28 March 2018 2:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story