दारू नहीं देने पर बाइक जलाई - नशेड़ी की करतूत से मचा हड़कंप 

Bike burnt for not providing liquor - the act of drug addicts created a stir
दारू नहीं देने पर बाइक जलाई - नशेड़ी की करतूत से मचा हड़कंप 
दारू नहीं देने पर बाइक जलाई - नशेड़ी की करतूत से मचा हड़कंप 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र के ग्राम बिशनपुरा में एक नशेड़ी को पीने के लिए दारू नहीं मिलने पर उसने बाइक जला दी। नशेड़ी की इस हरकत से गाँव में हड़कम्प मच गया, वहीं बाइक में आग लगाने के बाद आरोपी बाइक मालिक व अन्य को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराए जाने पर मामला दर्ज कर पुलिस बाइक जलाने वाले आरोपी की तलाश में जुटी है। 
सूत्रों के अनुसार बिशनपुरा निवासी शैलेंद्र सिंह कुसराम उम्र 25 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि विगत रात्रि वह घर पर अपने मामा अमर सिंह के साथ खाना खा रहा था। उसी दौरान ग्राम राजा  इमलई का मिलन चौधरी उसके घर आया और दारू की माँग करने लगा। मिलन की इस हरकत पर आपत्ति जताते हुए दादी रामबाई ने उससे कहा  कि यहाँ दारू नहीं मिलती है। इसी बात को लेकर मिलन चौधरी गाली-गलौज करने लगा, उसे समझाइश देकर वहाँ से जाने कहा और फिर सभी लोग घर के अंदर आकर खाना खाने लगे। कुछ देर बाद मिलन ने आँगन में खड़ी उसकी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एनपी 7680 के पेट्रोल की सटक खोलकर माचिस से गाड़ी में आग लगा दी एवं जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। बाइक जलती देख किसी तरह परिजनों ने  आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आधी बाइक चल चुकी थी और करीब 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट पर धारा 294, 448, 435, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
 

Created On :   6 Jan 2020 8:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story