- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मोड़ पर टकराई बाइक, युवक व बैल की...
मोड़ पर टकराई बाइक, युवक व बैल की मौत - बिलहरी में बीती रात हुआ हादसा, काम करके वापस घर लौट रहा था आश्रित
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोराबाजार थाना क्षेत्र स्थित बिलहरी मोड़ पर बुधवार की रात बेेलगाम भागती बाइक सड़क पर बैठे बैल से टकरा गई। जोरदार टक्कर होने से बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक की टक्कर लगने के बाद घायल बैल ने भी तड़पकर दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है।
पुलिस के अनुसार बिलहरी पोस्ट ऑफिस के समीप रहने वाला आश्रित गौतम उम्र 22 वर्ष स्पोट्र््स क्लब में काम करता था। बुधवार को वह काम करके अपनी बाइक से रात साढ़े 12 बजे के करीब घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह बिलहरी मोड़ पर पहुँचा वहाँ पर अचानक सड़क के बीच में एक बैल बैठा देखकर उसने बाइक में ब्रेक लगाया लेकिन बाइक अनियंत्रित होकर बैल से टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच कुछ देर बाद वहाँ से कुछ राहगीर निकले और उन्होंने सड़क पर घायल को पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची तब तक घायल की मौत हो चुकी थी, वहीं पास ही बैल मृत हालत में पड़ा हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जाँच में लिया है।
Created On :   30 July 2021 2:51 PM IST