- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- दमकल वाहन से भिड़ी बाइक, युवक की...
दमकल वाहन से भिड़ी बाइक, युवक की मौत, माता-पिता गंभीर

By - Bhaskar Hindi |16 May 2022 9:21 AM IST
सतना दमकल वाहन से भिड़ी बाइक, युवक की मौत, माता-पिता गंभीर
डिजिटल डेस्क, सतना। नागौद थाना अंतर्गत जसो रोड पर दमकल वाहन से बाइक टकरा गई, जिससे युवक की मौत हो गई, वहीं उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को शहपुर के पास झाडिय़ों में आग लग गई थी, जिसे बुझाने के लिए नगर परिषद का दमकल वाहन भेजा गया था। इसी दौरान रात करीब 8 बजे जसो के राजापुर निवासी नीरज चौधरी 22 वर्ष, अपने पिता सियाशरण पुत्र रामेश्वर चौधरी 52 वर्ष और मां रंतूबाई चौधरी 49 वर्ष को लेकर बाइक से गांव की तरफ जा रहा था। जैसे ही मोटरसाइकिल शहपुर के पास पहुंची, तभी ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर दमकल वाहन के पीछे भिड़ गई, जिससे तीनों लोग घायल हो गए। सभी को फौरन सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने नीरज को मृत घोषित कर दिया।
Created On :   16 May 2022 1:44 PM IST
Next Story












