खड़े ट्रक से टकराई बाइक , एक युवक की मौत, दूसरा घायल

Bike collided with parked truck, one youth killed, another injured
खड़े ट्रक से टकराई बाइक , एक युवक की मौत, दूसरा घायल
खड़े ट्रक से टकराई बाइक , एक युवक की मौत, दूसरा घायल

 डिजिटल डेस्क  बालाघाट। भरवेली थाना अंतर्गत हिरापुर नाले पर खड़ा ट्रक से मोटर सायकिल के टकरा जाने के कारण एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक को घायल हालत में उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना बीती रात लगभग 3 से 3.30 बजे की है।
मिली जानकारी अनुसार सुरवाही निवासी 21 वर्षीय अभय पांचे पिता रमेश पांचे और 23 वर्षीय सीताराम कटरे पिता नानुलाल कटरे, दोनो बाईक से बालाघाट से अपने गांव सुरवाही लौट रहे थे। इस दौरान ही भरवेली के आगे हिरापुर नाले पर खड़े ट्रक से बाईक टकरा जाने के कारण घटनास्थल पर ही अभय पांचे की मौत हो गई। जबकि सीताराम कटरे को घायल होने पर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद भरवेली पुलिस ने मृतक युवक अभय पांचे का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। आज सुबह शव पंचनामा कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया है। लोगों की मानें तो हादसा स्थल पर अक्सर ट्रक के खड़े रहने से आवागमन करने वाले अन्य वाहनों के लिए तकलीदेह होता है, जिससे कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी और बीती रात सड़क पर खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 04-8684 से टकराने के कारण एक युवक की मौत हो गई। 
 

Created On :   2 Jan 2020 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story