- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्ट्रीट पोल से टकराईं बाइक, दो...
स्ट्रीट पोल से टकराईं बाइक, दो युवकों की मौत, दो गंभीर
ग्वारीघाट रोड स्थित आस्था नगर के सामने देर रात हुआ दर्दनाक हादसा, मेडिकल पहुँचे परिजन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ग्वारीघाट रोड स्थित रेलवे के पुल आस्था नगर के सामने गुरुवार की रात लगभग 12.15 बजे तेज रफ्तार से भाग रहीं दो मोटर साइकिलें अचानक अनियंत्रित होकर बहकीं और स्ट्रीट पोल से जा टकराईं। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों में मदन महल आमनपुर निवासी हर्ष बर्मन व समीर झारिया शामिल हैं। दोनों की उम्र 17 से 18 वर्ष के बीच बताई गई है। घायलों में लोधी मोहल्ला गोरखपुर निवासी ललित डेहरिया 19 वर्ष और आमनपुर निवासी कृष्णा मेहरा, 17 वर्ष शामिल हैं। दोनों की हालत गंभीर बताई गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के वक्त रोड सूनी थी। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि युवक रेसिंग कर रहे थे, इसी वक्त अनियंत्रित होकर उनकी मोटर साइकिलें आपस में टकराते हुए डिवाइडर और फिर स्ट्रीट पोल से जा टकराईं। घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस और ग्वारीघाट पुलिस मौके पर पहुँची और दो गंभीर युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्वारीघाट पुलिस ने बताया कि बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएम 3407 और एमपी 20 एमएक्स- 3862 आपस में टकराई थीं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है किदोनों वाहनों पर युवक ग्वारीघाट की तरफ जा रहे थे। देर रात मृतकों के परिजन भी मेडिकल पहुँच गए थे, जबकि घायलों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई थी।
Created On :   19 March 2021 2:29 PM IST