बाइक की टक्कर से घायल मोपेड सवार की मौत - निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

Bike collision injured moped rider - treatment going on in private hospital
बाइक की टक्कर से घायल मोपेड सवार की मौत - निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज
बाइक की टक्कर से घायल मोपेड सवार की मौत - निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  खमरिया थाना क्षेत्र स्थित अमझर के पास विगत 23 मई को बेलगाम भागती बाइक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोपेड सवार युवक को टक्कर मार दी थी। बाइक की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल मोपेड सवार को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर प्रकरण में धारा बढ़ाते हुए पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार खमरिया क्षेत्र स्थित काली मंदिर के पास रहने वाला वृंदावन बसाई उम्र 32 वर्ष अपनी मोपेड लेकर 23 मई को किसी काम से जा रहा था। अमझर घाटी के पास उसे बाइक क्रमांक एमपी 20 एनबी 5365 के चालक ने सामने से टक्कर मार दी थी। हादसे में मोपेड सवार को सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई थीं और उसे इलाज के लिए मार्बल सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के  दौरान गुरुवार की सुबह पौने 7 बजे के करीब चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है। पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया।
 

Created On :   28 May 2021 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story