- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टक्कर से गई जान, कुंडम का निकला...
टक्कर से गई जान, कुंडम का निकला बाइक चालक - बरेला पड़वार में हुआ था हादसा, आरोपी की तलाश जारी
डिजिटलय डेस्क जबलपुर । बरेला थाना क्षेत्र के ग्राम पड़वार में 12 अप्रैल की रात सड़क पर अपने साथी के साथ पैदल टहल रहे 32 वर्षीय युवक आकाश जैन को एक बाइक चालक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उक्त प्रकरण की जाँच करते हुए पुलिस ने बाइक की पहचान कर ली है और नंबर के आधार पर चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए गए हैं। पुलिस के अनुसार 12 अप्रैल की रात ग्राम पड़वार निवासी आकाश जैन अपने साथी अमित के साथ कल्याणपुर रोड पर टहल रहा था। उसी दौरान वहाँ से गुजरे बाइक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आकाश को टक्कर मार दी थी। बाइक की टक्कर लगने से आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे तत्काल इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल ले जाया गया था वहाँ उसकी मौत हो गई थी। बरेला पुलिस के अनुसार इस मामले में अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर जाँच करते हुए युवक को टक्कर मारने वाली बाइक का पता लगाया गया है। जाँच में पता चला है कि बाइक क्रमांक एमपी 20 एनआर 6702 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए दुर्घटना की है। इस बाइक का पंजीयन कुंडम निवासी राहुल बर्मन के नाम पर दर्ज है। उस आधार पर पुलिस अब चालक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
Created On :   15 April 2021 3:36 PM IST