- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तालाब में घुसी बाइक, युवक की मौत ,...
तालाब में घुसी बाइक, युवक की मौत , दो गंभीर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रांझी थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक दोपहर में मोहनिया तालाब के पास से गुजर रहे थे। तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर तालाब में घुस गयी। इस घटना में बाइक सवार एक युवक की डूबने से मौत हो गयी, वहीं दो अन्य युवकों को गंभीरावस्था में इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार बाइक सवार युवक नशे की हालत में थे और इसी के चलते बाइक अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी और यह हादसा हुआ।
इस संबंध में रांझी थाने में पदस्थ एसआई एसपी बघेल ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे बाइक पर सवार होकर बड़ा पत्थर निवासी रोहित कोल उम्र 30 वर्ष अपने साथी संजय बंजारा उम्र 25 वर्ष व सुमित मिश्रा उम्र 20 वर्ष के साथ कहीं जा रहा था। वे बाइक से तालाब के किनारे से निकल रहे थे, उसी समय बाइक अनियंत्रित होकर तालाब में घुस गयी। हादसे के दौरान वहाँ मौजूद लोगों ने तत्काल बचाव कार्य करते हुए तीनों युवकों को तालाब से बाहर निकाला लेकिन तब तक रोहित कोल की साँसें थम चुकी थीं, वहीं उसके दोनों साथियों को गंभीरावस्था में इलाज के लिए मेडिकल भेजा गया। प्रारंभिक जाँच में पता चला कि बाइक सवार नशे की हालत थे। पूछताछ के बाद मर्ग कायम कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी हुई है।
Created On :   20 May 2020 2:28 PM IST