पुलिया से गिरी बाइक, तीन युवकों की मौत

Bike fell from the culvert, three youths died
पुलिया से गिरी बाइक, तीन युवकों की मौत
पुलिया से गिरी बाइक, तीन युवकों की मौत

डिजिटल डेस्क  मंडला। सोमवार-मंगलवार की दरम्यिानी रात बम्हनी मंडला स्टेट हाइवे में लिमरूआ पुलिया में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बम्हनी से मंडला आ रहे बाइक सवारों की बाइक पुलिया से नीचे नाला में गिर गई। इस हादसे में बरइक सवार तीनों युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई है। पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने शवों को पानी से निकाला है। पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिये गये है। पुलिस मर्ग जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक दीपक सैयाम पिता प्रहलाद सैयाम 24 वर्ष निवास वार्ड नम्बर 12 मंडला, किशन वनवासी पिता सुरेंद्र वनवासी 24 वर्ष निवासी बड़ी खैरी, दीपक पटेल पिता कृष्णकुमार पटेल 24 वर्ष, निवासी स्वामी सीताराम वार्ड मंडला बाइक से बम्हनी गये थे, यहां से देर रात वापस जा रहेथे। बाइक तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पुलिया ने नीचे गिर गई। रात्रि करीब 2 बजे की घटना होने के कारण किसी को पता नही चला। सुबह 7 बजे ग्रामीणों ने यह हादसा देखकर बम्हनी पुलिस को बताया है। पुलिस मौके पर पहुंची। यहां काफी मशक्त के बाद शवों को पानी से निकाला गया है। बम्हनी में पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिये गये है। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पुलिस जांच कर रही है।
 

Created On :   3 Aug 2021 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story