ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार चचेरे भाईयों की मौत 

Bike ridden cousins die after being hit by a truck
 ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार चचेरे भाईयों की मौत 
 ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार चचेरे भाईयों की मौत 

डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत कदैला-बढ़ौरा मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से चचेरे भाईयों की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक से घर लौट रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को लगभग सवा 6 बजे टिकुरी-सेलहना निवासी अशोक प्रजापति पुत्र श्यामलाल 22 वर्र्ष और सुखेन्द्र प्रजापति पुत्र प्रेमलाल 31 वर्ष घर से बाइक पर सवार होकर रामपुर बाघेलान जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही बढ़ौरा-कदैला मोड़ पर पहुंचे तभी रीवा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मारते हुए दोनों को चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवारों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। इसी बीच ग्रामीणों ने डायल 100 पर दुर्घटना की खबर दी तो पुलिस ने मौके पर जाकर मृतकों की पहचान कराने के बाद लाशों को सड़क से उठवाकर मरचुरी भेज दिया। दोनों का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह कराया जाएगा, उधर युवकों के घरों में खबर लगते ही मातम पसर गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरु कर दी है।
 

Created On :   8 July 2020 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story