लोडेड पिस्टल के साथ बाइक सवार गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज

Bike rider arrested with loaded pistol, crime registered under Arms Act
लोडेड पिस्टल के साथ बाइक सवार गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज
सतना लोडेड पिस्टल के साथ बाइक सवार गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क,सतना। सिंहपुर पुलिस ने लोडेड पिस्टल लेकर बड़ी वारदात के इरादे से घूम रहे बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ लिया है, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि मंगलवार की रात को कस्बे के सरकारी अस्पताल के पास एक संदिग्ध युवक को देखे जाने की सूचना मिलने पर दबिश दी गई तो पुलिस टीम को देखकर बाइक क्रमांक एमपी 19 एमजेड 4339 में सवार युवक भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ा गया और तलाशी ली गई तो उसके पास से 32 बोर की पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हो गए, मगर वैध लाइसेंस अथवा कोई दस्तावेज नहीं मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आदित्य कुमार उर्फ छोटू पुत्र राजेन्द्र त्रिपाठी 26 वर्ष, (निवासी रनेही थाना कोठी) बताया।

अपराध दर्ज कर भेजा जेल 

तब आम्र्स एक्ट की धारा 25/27 और एडी एक्ट की धारा 11/13 का अपराध पंजीबद्ध कर बुधवार सुबह आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे बुधवार की सुबह जेल भेज दिया गया। उसके कब्जे से जब्त पिस्टल, कारतूस और बाइक की कीमत 2 लाख 25 हजार 6 सौ रुपए निकाली गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई दीपक कुमार, एचएल वर्मा, शैलेन्द्र डोंगरे, रामावतार रावत, आरक्षक अमितेश जायसवाल, रजनीश सिंह और मोहित प्रजापति ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   8 Dec 2022 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story