- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बस की चपेट में आने से बाइक सवार की...
बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक गंभीर

डिजिटल डेस्क सतना। मझगवां थाना अंतर्गत कैलाशपुर के पास बस की ठोकर लगने से बाइक चालक की मौत हो गई वहीं पीछे बैठा नाबालिग गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त जानकारी देते हुए टीआई खेम सिंह ने बताया कि राजेश द्विवेदी पुत्र पीताम्बर द्विवेदी 40 वर्ष निवासी मारकुंडी जिला चित्रकूट (उत्तर प्रदेश ) अपने रिश्तेदार आकाश द्विवेदी पुत्र राजेश द्विवेदी 17 वर्ष के साथ बाइक क्रमांक यूपी 96-एफ-5743 पर सवार होकर शुक्रवार शाम करीब 5 बजे झरी से मझगवां की तरफ आ रहे थे इस दौरान जैसी ही कैलाशपुर के पास पहुंचे तो बस क्रमांक एमपी 19 पी-0342 के चालक ने लापरवाही पूर्वक बाइक को ठोकर मार दी। जिससे दोनों लोग गाड़ी समेत उछलकर दूर जा गिरे। हादसा होते ही बस चालक मौके से भाग निकला वहीं घायलों को राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा जहां उपचार के दौरान राजेश ने दम तोड़ दिया जबकि आकाश को रेफर कर दिया गया। इस दुर्घटना में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
अज्ञात वाहन अधेड को रौंदा- मैहर थाना अंतर्गत टमाटर मंडी के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से किसान की मौत हो गयी। जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गयी है। टीआई अशोक पांडेय से मिली जानकारी के मुताबिक बेरमा निवासी विश्राम साहू पुत्र रामश्री साहू 55 वर्ष शुक्रवार दोपहर को लगभग साढ़े 3 बजे सायकिल पर ग_ा लादकर खेत से घर लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही टमाटर मंडी चोघडा के पास पहुंचे तो राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर तेज रफ्तार में अज्ञात चार पहिया वाहन जोरदार ठोकर मारते हुए भाग निकला। जिसमें सायकिल समेत अधेड उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर चोटो के चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। यह खबर किसी ने डायल 100 पर दी तो पुलिस टीम ने घटना स्थल पर जाकर पंचनामा बनाते हुए लाश को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मरचुरी में रखवा दिया। साथ ही वाहन चालक की तलाश शुरु कर दी है।
.jpeg)
Created On :   3 Feb 2018 1:42 PM IST