- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लोडिंग वाहन से टकराकर बाइक सवार की...
लोडिंग वाहन से टकराकर बाइक सवार की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पनागर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सिमरिया रोड पर बीती रात बाइक सवार विद्युत कर्मी अपने घर लौटते समय बीच सड़क पर लोहे की सरिया लोड कर खड़े लोडिंग वाहन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। सूत्रों के अनुसार सिमरिया मुख्य मार्ग पर हादसा होने की सूचना पर पहुँची पुलिस को अमन पटैल ने बताया कि उसका चचेरा भाई अजीत कुमार पटैल उम्र 35 वर्ष निवासी उर्दुआकला एमपीईबी पनागर में हैल्पर है। रात्रि में उसे सूचना मिली कि अजीत पटैल पनागर से ड्यूटी के बाद अपने घर लौट रहा था। सिमरिया रोड पर सड़क के बीच में खड़ी लोडिंग गाड़ी क्रमांक एमपी 20 जीबी 1902 से वह पीछे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे एक निजी वाहन से इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया था जहाँ देर रात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर खड़े लोडिंग वाहन को जब्त कर वाहन चालक महाराजपुर निवासी सुशील मिश्रा को गिरफ्तार किया। चालक ने बताया कि वह छड़ लोड कर जबलपुर से इंद्राना जा रहा था।
पंक्चर हो गया था लोडिंग वाहन
पुलिस के अनुसार लोडिंग वाहन पनागर की ओर आ रहा था सिमरिया के पास वाहन का टायर पंक्चर हो गया था जिसके कारण ट्रक बीच रोड में खड़ा हो गया था। टीआई आरके सोनी ने बताया कि हादसे की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुँचकर लोडिंग वाहन को सड़क से हटवाते हुए जब्त कर लिया है।
Created On :   4 Sept 2020 6:49 PM IST