अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत

Bike rider dies due to accident of unknown vehicle
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। अमदरा थाना अंतर्गत गुमेही के पास अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि शनिराज सिंह पुत्र नमई सिंह 26 वर्ष निवासी बांका थाना चंदिया जिला उमरिया अपनी बाइक क्रमांक एमपी 19 एमएल -6940 से ससुराल गुमेही आया था। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे जैसे ही गुमेही मोड़ पर पहुंचा, तभी अज्ञात वाहन बाइक को जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला। इस दुर्घटना में गंभीर चोट के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के ससुराल वाले वहां पहुंच गए और डायल 100 पर फोन कर दिया। तब पुलिस टीम ने घटना स्थल पर जाकर जांच करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया। 
उधर मोटर साइकिल समेत नदी में गिरे युवक की मृत्यु
रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत गौहारी के पास बाइक समेत नदी में गिरे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नंदू केवट पुत्र लल्लू केवट 28 वर्ष निवासी तिघरा थाना उचेहरा, अपनी ससुराल गौहारी गया था। मंगलवार दोपहर को लगभग 3 बजे वह मोटर साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था, इसी दौरान पुल के पास पहुंचते ही संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण नंदू गाड़ी समेत नदी में जा गिरा। इस हादसे में गंभीर चोंट आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
 

Created On :   5 Aug 2020 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story