- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार वृद्धा...
बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार वृद्धा की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधारताल थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम साढ़े 5 बजे के करीब खजरी खिरिया बायपास पर बोलेरो चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का एक चाक फट गया। वहीं हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं बाइक में पीछे सीट पर बैठी 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मर्ग कायम कर पुलिस बोलेरो चालक की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार रांझी झंडा चौक निवासी वीरेंद्र चक्रवर्ती अपनी बाइक क्रमांक एमपी 20 एमएस 3990 से मड़ई रिछाई निवासी श्रीमती दोजाबाई को लेकर करोंदा बायपास की ओर जा रहा था। खजरी खिरिया बायपास पर अचानक पीछे से आई बोलेरो क्रमांक एमपी 66 टी 2288 के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक से टक्कर होने पर बोलेरो का चाक भस्र्ट हो गया वहीं बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में वृद्ध महिला दोजा बाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चालक वीरेंद्र को गंभीर हालत में मेडिकल रवाना किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू की है।
Created On :   8 Jun 2021 3:20 PM IST