बस की ठोकर लगने से बाइक सवार की मौत - बालिका घायल, रेफर की गई रीवा

Bike rider dies due to bus stumbling - girl injured, referred Rewa
बस की ठोकर लगने से बाइक सवार की मौत - बालिका घायल, रेफर की गई रीवा
बस की ठोकर लगने से बाइक सवार की मौत - बालिका घायल, रेफर की गई रीवा

  डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत केमार गांव के पास बुधवार सुबह बस की ठोकर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं उसकी भांजी को गंभीर चोटें आईं, जिस पर इलाज के लिए उसे रीवा ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि एैरा निवासी सूर्यभान केवट पुत्र गनपत केवट (40) अपनी बाइक में भांजी रानी केवट (16) निवासी रामगढ़ थाना ताला को बैठाकर झाडफ़ूंक कराने जा रहा था, तकरीबन साढ़े 11 बजे जैसे ही केमार गांव के पास पहुंचा, तभी किसी वाहन को ओवर टेक करने के प्रयास में सामने से आ रही बस क्रमांक एमपी 19पी- 0428 ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे मामा-भांजी सड़क पर जा गिरे। इस हादसे में सूर्यभान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं रानी बुरी तरह घायल हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक बस छोड़कर भाग निकला। वहीं घायल बालिका को बेला चौकी इंचार्ज नरेन्द्र सिंह गहरवार ने एम्बुलेंस से रीवा संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। जबकि मृतक का शव रामपुर मर्चुरी ले जाकर पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने बस और बाइक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
 

Created On :   24 Jun 2021 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story