- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लोडिंग वाहन की टक्कर से बाइक सवार...
लोडिंग वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र में पनेहरा के पास बीती रात 9 बजे बेलगाम भागते लोडिंग वाहन के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे एक निजी अस्पताल पहँुचाया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर घमापुर ने मर्ग कायम किया और घटनास्थल रांझी थाना क्षेत्र होने पर केस डायरी रांझी थाने जाँच के लिए भेजी है। सूत्रों के अनुसार सिटी अस्पताल की सूचना पर पहुँची पुलिस को राजू विश्वकर्मा निवासी सिद्धबाबा ने बताया कि रात सवा 9 बजे बेटे राहुल के दोस्त आयुष ने सूचना दी कि बेटे का सतपुला और पनेहरा के बीच एक्सिडेंट हो गया है। आयुष बाइक से जा रहा था, उसे लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 19 जीए 3943 के चालक ने तेज रफतार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी है।
टक्कर लगने के बाद वह लोडिंग वाहन के बोनट में फँसकर कुछ दूरी तक घिसटता हुआ सतपुला बाजार के पास जाकर गिरा, जिससे उसे गंभीर चोटें आई थीं। उसे इलाज के लिए सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। शव को पीएम के लिए भेज पुलिस ने धारा 304ए के तहत मामला दर्ज कर घटना स्थल थाना रांझी का होना पाए जाने पर केस डायरी रांझी थाने स्थानांतरित की है।
Created On :   13 Nov 2019 12:58 PM IST