- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लोडिंग ऑटो की टक्कर से बाइक सवार...
लोडिंग ऑटो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो गंभीर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गौर पुलिस चौकी के समीप जमतरा मोड़ पर गुरुवार की दोपहर करीब पौने तीन बजे एक तेज रफ्तार से भाग रही लोडिंग ऑटो और बाइक में िभड़ंत हो गई। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार तीन युवक उछलकर अलग-अलग जगहों पर िगरे, िजसमें से एक युवक िसर के बल सड़क पर िगरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें बेहोशी की हालत में मेडिकल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच गई, ऑटो जब्त कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया।
गौर पुलिस चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया िक गुप्तेश्वर इंद्रानगर िनवासी भूरा बर्मन 22 वर्ष, गोलू व प्रवीण बर्मन के साथ अपने िरश्तेदार के घर िखरहनी गाँव गया था। जहाँ से दोपहर तीनों भूरा की बाइक में वापस घर लौटने के लिए िनकले थे। लेकिन जैसे ही उनकी बाइक जमतरा मोड़ से मेन रोड पर पहुँची, पीछे से आई लोडिंग ऑटो क्रमांक एमपी 20 एलबी-3483 के चालक ने तेज रफ्तार से बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें भूरा बर्मन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रवीण व गोलू गंभीर रूप से घायल हो गए। श्री शर्मा के अनुसार प्रवीण व गोलू की हालत गंभीर बनी हुई है, िजन्हें मेडिकल के आईसीसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ऑटो जब्त कर चालक मुन्ना सिंह को िगरफ्तार कर लिया है।
Created On :   17 Feb 2022 11:09 PM IST