- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार की...
पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में करौंदा नाला तिराहे के पास बीती रात पिकअप वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को 108 एम्बुलेंस से तत्काल इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल पहुँचाया गया। इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी ।
सूत्रों के अनुसार महाराजपुर गौतम नगर निवासी सूरज बर्मन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह फर्नीचर की दुकान चलाता है। बीती रात उसे सूचना मिली कि उसका भाई जितेंद्र बर्मन व संजय रोतिया अपनी बाइक क्रमांक एमपी 20 एनके 7486 से किसी कार्य से परियट गये थे। वहाँ से लौटते समय वे करौंदा नाला तिराहा स्थित गुलशन डेयरी के पास पहुँचे तभी अधारताल की ओर से आ रहे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 2024 के चालक ने तेज रफ्तार से एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जितेंद्र व संजय को सिर व हाथ पैरों में गंभीर चोटें आई थीं। दोनों घायलों को इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ इलाज के दौरान जितेंद्र बर्मन उम्र 48 वर्ष की मौत हो गयी। रिपोर्ट पर धारा 279, 337, 304 ए के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी चालक व वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
Created On :   9 Jun 2020 3:36 PM IST