हाइवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Bike rider dies in a collision with Hiwa
हाइवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत
हाइवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रांझी थाना क्षेत्र स्थित मोहनिया में बीती रात बाइक लेकर अपने घर लौट रहे बाइक सवार को बेलगाम भागते हाइवा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सामने से हाइवा की टक्कर लगने से बाइक चालक उछलकर सड़क पर गिरा और हाइवा का चाक उसे कुचलता हुआ निकल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद हाइवा चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए हैं। सूत्रों के अनुसार मोहनिया में एक्सीडेंट होने की सूचना पर पहुँची पुलिस को बताया गया कि रांझी झंडा चौक निवासी नरेश ठाकुर रात में अपनी बाइक क्रमांक एमपी 20 केपी 0638 लेकर किसी काम से गया था। वह अपना काम पूरा करने के बाद घर लौट रहा था जैसे ही वह मोहनिया पहुँचा वहाँ सामने से आ रहे हाइवा क्रमांक एमपी 54 जीए 0523 जिसमें गिट्टी लोड थी के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी। हाइवा की टक्कर लगने से बाइक सवार को सिर व हाथ पैर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर जमा हुई लोगों की भीड़ ने हादसे पर आक्रोश जताते हुए चालक की गिरफ्तारी की माँग की। उनका कहना था कि चालक तेज गति से वाहन चला रहा था जिससे हादसा हुआ।
 

Created On :   15 Feb 2021 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story