- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अज्ञात वाहन की ठोकर से पुल के नीचे...
अज्ञात वाहन की ठोकर से पुल के नीचे गिरे बाइक सवार, दो की मौत, एक गंभीर - धारकुंडी थाना क्षेत्र की घटना

डिजिटल डेस्क सतना। धारकुंडी थाना अंतर्गत ग्राम कारीहोगी निवासी दो चचेरे भाईयों की सड़क दुर्घटना में रीवा जिले में मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कारीगोही से रीवा के मरहा गांव सोमवार को बारात गई थी। इस बारात में शामिल होने के लिए गांव के ही सुनील साकेत पिता रामकुशल 19 वर्ष, रजनीश साकेत पिता मोतीलाल 30 वर्ष एवं विपिन साकेत बाइक से रमहा गांव जा रहे थे। बताया जा रहा है कि सेमरिया थाना क्षेत्र में खरहटी घाट के समीप अज्ञात वाहन से इनकी बाइक को ठोकर लगी और ये पुल के नीचे चले गए। इस हादसे में घायल तीनों युवकों को तत्काल ही उपचार के लिए संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय लाया गया, जहां सुनील और रजनीश की मौत हो गई।
गांव में छाया मातम
कारीगोही गांव से सोमवार की शाम जब बारात निकली तो खुशियों का माहौल था। लेकिन बीती रात लगभग साढ़े 9 बजे हुई इस दुर्घटना के बाद जो स्थिति निर्मित हुई, उससे मातम छा गया। मंगलवार को संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में चचेरों भाईयों के शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंपा गया। गांव में जब एक साथ चचेरे भाईयों के शव पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि इस घटना की डायरी जल्द ही सेमरिया थाना भेज दी जाएगी।
Created On :   2 Dec 2020 5:30 PM IST