- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता...
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्री की मौत, पत्नी व दूसरी बेटी घायल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिहोरा-मझौली रोड पर सुहार नदी के पास दोपहर 12 बजे के करीब बेलगाम भागते ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से बाइक सवार दम्पति व उसकी दो बेटियों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की टक्कर लगने से बाइक से उछलकर सड़क पर गिरे पिता व पुत्री की मौके पर मौत हो गई। वहीं पत्नी व बेटी को गंभीर चोटें आई हैं। जानकारों के अनुसार मृतक अपनी पत्नी व दो बेटियों को बाइक पर बैठाकर अपनी ससुराल कटंगी, किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस से घेराबंदी कर करीब 3 किलोमीटर दूर ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं चालक फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार सुहार नदी पुल के पास हुए हादसे की जानकारी लगने पर पहुँची पुलिस को बताया गया कि ग्राम बंधा हरदुआ निवासी राजकुमार पटेल उम्र 38 वर्ष अपनी पत्नी रिंकू पटेल उम्र 28 वर्ष व दो बेटियों दीपांशी उम्र 10 वर्ष व अनामिका उम्र 5 वर्ष को बाइक क्रमांक एमपी 20 एनसी 6398 पर बैठाकर अपनी ससुराल कटंगी जा रहा था। सुहार नदी पुल के पास पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 9732 के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से ट्रक चलाते हुए बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिरे और चालक राजकुमार पटेल व उसकी छोटी बेटी अनामिका के सिर में गंभीर चोटें लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं पत्नी रिंकू व बड़ी बेटी दीपांशी गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल रवाना किया।
वापस भागा ट्रक चालक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद ट्रक चालक पुल के ऊपर से वाहन को मोड़कर वापस सिहोरा की ओर भागा लेकिन तब तक लोगों ने डायल 100 को सूचना दे दी। पुलिस ने घेराबंदी की तो ट्रक चालक घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर सिहोरा मार्ग पर ग्राम रिवझा के पास ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सिहोरा पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू की है।
चालक की तलाश जारी
सुहार नदी के पास हुए हादसे में बाइक सवार पिता व पुत्री की मौत हो गयी। वहीं पत्नी व मृतक की बड़ी बेटी घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए भेज आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
-प्रभात शुक्ला, टीआई
Created On :   6 Feb 2021 3:21 PM IST