टक्कर मारकर गिरा बाइक सवार, अस्पताल में हुई मौत

Bike rider fell after being hit, died in hospital
टक्कर मारकर गिरा बाइक सवार, अस्पताल में हुई मौत
टक्कर मारकर गिरा बाइक सवार, अस्पताल में हुई मौत

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में हबेली ढाबा के पास बीती रात तेज गति भाग रही बाइक चालक ने अंधेरा होने के कारण सड़क पर पैदल चल रहे एक राहगीर को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राहगीर से टक्कर होने के बाद बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिरा और उसके सिर में गंभीर चोट आई थी जिसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया था जहाँ उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मेडिकल कॉलेज से सोमवार की सुबह सूचना देकर बताया गया कि धनवंतरी नगर निवासी परमलाल बर्मन उम्र 54 वर्ष बीती रात किसी कार्य से भेड़ाघाट गया था। वहाँ से लौटते समय हबेली ढाबा के पास उसकी एक राहगीर से टक्कर हो गई थी। हादसें में गंभीर रूप से घायल परमलाल को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए मेडिकल पहुँचाया गया था जहाँ चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया।
 

Created On :   8 Jun 2021 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story