- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल
डिजिटल डेस्क जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में ग्राम खैरी के पास बेलगाम भागते ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार घायल हो गये। सूत्रों के अनुसार ग्राम धरमपुरा निवासी ब्रजभूषण दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह नर्मदा जिलेटिन फैक्ट्री में नौकरी करता है। उसे मोबाइल पर सूचना मिली कि उसकी बुआ का लड़का शरद तिवारी निवासी सिहोदा एवं ससुर रामेश्वर प्रसाद मिश्रा का खैरी ओम साईं पेट्रोल पम्प के पास एक्सीडेंट हो गया है। दोनोंं को एमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल पहुँचने पर घायल शरद तिवारी ने बताया कि खैरी सोसाइटी के सामने ट्रक क्रमांक एमपी 14 जेए 0974 के चालक द्वारा तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुये मोटर साइकल में टक्कर मार दी गई, जिससे दोनों को हाथ, पैर व चेहरे में चोटें आई हैं। रिपोर्ट पर धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गयी है।
युवक फाँसी पर झूला
सिहोरा थानांतर्गत में गडिय़ा मोहल्ला निवासी युवक ने गुरुवार की रात खेत में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया िक गडिय़ा मोहल्ला निवासी शिव कुमार खंगार का बेटा प्रशांत खंगार 22 वर्षीय, गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे यह कर गया कि वह खेत जा रहा है। शाम तक घर वापस नहीं आने पर प्रशांत की तलाश की गई तो वह खेत के नीम के पेड़ से नायलोन की रस्सी के सहारे फाँसी पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है।
Created On :   21 Dec 2019 1:00 PM IST