हाइवा से टकराकर घायल हुए बाइक सवार की मौत

Bike rider injured in collision with highway dies
हाइवा से टकराकर घायल हुए बाइक सवार की मौत
हाइवा से टकराकर घायल हुए बाइक सवार की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । माढ़ोताल थाना क्षेत्र में पाटन से भेड़ाघाट जाने वाले हाईवे मार्ग पर मंगलवार को बाइक सवार हाइवा से टकरा गए थे। हादसा उस वक्त हुआ था जब हाइवा चालक ने अचानक वाहन में ब्रेक लगा दिया था और पीछे से बाइक सवार हाइवा से टकरा गये थे।  हादसे में घायलों को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था जहाँ एक घायल की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी वाहन चालक की पतासाजी में जुटी है। पुलिस के अनुसार बहोरीबंद निवासी भूरा ठाकुर उम्र 22 वर्ष अपने साथी उजियार सिंह बर्मन उम्र 40 वर्ष के साथ बाइक से भेड़ाघाट की ओर जा रहे थे। दोनों जब हाईवे पर एमएम स्कूल के पास पहुँचे तभी उनकी बाइक के आगे चल रहे हाइवा चालक ने अचानक हाइवा में ब्रेक लगा दिया। गाड़ी में ब्रेक लगने से बाइक चालक घबरा गया और उसकी बाइक पीछे से हाइवा से टकरा गयी थी। हादसे में दोनों बाइक सवारों को सिर व हाथ पैर में गंभीर चोटें आईं थीं। वहीं हादसे के बाद हाइवा चालक भाग निकला था। उधर दोनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था जहाँ इलाज के दौरान उजियार सिंह बर्मन उम्र 40 वर्ष की मौत हो गयी। अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस आसपास व नाकों पर लगे कैमरों के आधार पर हाइवा की पतासाजी करने में जुटी है। 
 

Created On :   8 July 2021 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story