स्कूटी से टकराए बाइक सवार की मौत - सिर थीं संघातक चोटें

Bike rider killed in scooty - head injuries
स्कूटी से टकराए बाइक सवार की मौत - सिर थीं संघातक चोटें
स्कूटी से टकराए बाइक सवार की मौत - सिर थीं संघातक चोटें

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में खजरी खिरिया बायपास पर शाम को साढ़े 5 बजे के करीब स्कूटी सवार को एक बाइक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। स्कूटी से टकराने के बाद बाइक सवार युवक सड़क पर गिरा और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। उसे मेडिकल रवाना किया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जाँच में लिया है। सूत्रों के अनुसार ग्राम औरिया निवासी राजा केवट पिता रज्जन केवट उम्र 26 वर्ष मिस्त्री का काम करता था। वह किसी काम से रैपुरा गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वहाँ से लौटते समय खजरी खिरिया बायपास के पास राजा की बाइक से उसके आगे चल रहे स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एचएल 2941 के चालक आशीष वैशव को टक्कर लग गई।   
 बाइक की टक्कर लगने से स्कूटी सवार आशीष सड़क पर गिर गया। वहीं बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और बाइक सवार राजा को भी गंभीर चोटें आईं थीं। हादसे में गंभीर रूप से घायल राजा को इलाज के लिए मेडिकल रवाना किया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम  प्रकरण की जांच में जुटी है। 
मोबाइल से पिता को दी हादसे की सूचना 
उधर हादसे के बाद घटनास्थल पर राजा का मोबाइल मिला, जिससे उसके पिता रज्जन को सूचना दी गई कि उनके बेटे का एक्सिडेंट हो गया है और उसे मेडिकल भेजा गया है। सूचना पाकर परिजन मेडिकल पहुँचे, वहाँ उन्हें राजा की मौत होने की जानकारी लगी। परिजनों ने हादसे से अनभिज्ञता जताई और पुलिस के अस्पताल नहीं पहुँचने पर आक्रोशित नजर आए। 
इनका कहना है
थाना क्षेत्र में खजरी खिरिया बायपास के पास हुए हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया था, जिसकी मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई। घटना की जाँच की जा रही है। 
जिया उल हक, टीआई  
 

Created On :   20 Nov 2019 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story