ट्रक की ठोकर से बाइक सवार भांजे की मौत, मामा घायल

Bike rider nephew dies, maternal uncle injured
ट्रक की ठोकर से बाइक सवार भांजे की मौत, मामा घायल
ट्रक की ठोकर से बाइक सवार भांजे की मौत, मामा घायल

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत कृपालपुर के पास ट्रक की ठोकर लगने से नाबालिग की मौत हो गई, जबकि उसका मामा घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि संदीप साकेत पुत्र संतोष 16 वर्ष निवासी भितरी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, बीते दिनों अपने मामा संतोष साकेत पुत्र रामसुंदर निवासी सिंधी कैम्प के घर आया था। गुरुवार सुबह संतोष उसे अपनी बाइक क्रमांक एमपी-53एमएफ 4766 पर बैठाकर गांव छोडऩे जा रहा था। तब लगभग सवा 10 बजे कृपालपुर हरिजन बस्ती के पास ट्रक क्रमांक एमपी-19एचए 5730 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक टक्कर मार दिया, जिससे युवक बाइक समेत बाएं तरफ गिर पड़ा, जबकि संदीप ट्रक के नीचे आ गया। इस हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। 
बाइक समेत पुल से गिरा युवक, हालत गंभीर
 कोठी थाना अंतर्गत बायपास रोड में बनी पुलिया से एक युवक बाइक समेत नदी में गिर कर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नयागांव निवासी युवक गुरुवार दोपहर को मोटर साइकिल पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान जब वह बायपास रोड में नवनिर्मित पुल के ऊपर से गुजर रहा था, तब बाइक अनियंत्रित हो गई और युवक गाड़ी समेत पुल से नीचे गिर गया। यह देखकर किसी ने डायल 100 पर सूचित किया तो मौके पर पहुंची पुलिस घायल को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गई, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि बीते एक सप्ताह में पुल के पास आधा दर्जन हादसे हो चुके हैं।
 

Created On :   21 Aug 2020 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story