बाइक सवारों ने रिटा. बैंक कर्मी के बीस हजार लूटे - गढ़ा थाना क्षेत्र की घटना, थैले गंदगी फेंकने के बाद की वारदात 

बाइक सवारों ने रिटा. बैंक कर्मी के बीस हजार लूटे - गढ़ा थाना क्षेत्र की घटना, थैले गंदगी फेंकने के बाद की वारदात 
बाइक सवारों ने रिटा. बैंक कर्मी के बीस हजार लूटे - गढ़ा थाना क्षेत्र की घटना, थैले गंदगी फेंकने के बाद की वारदात 

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित एलआईसी के पास बाइक सवार लुटेरों ने बैंक से पेंशन निकालकर पैदल घर लौट रहे रिटायर्ड बैंक कर्मी को चकमा देकर उसका थैला लूट लिया। थैले में पेंशन के बीस हजार रुपये नकदी व दस्तावेज व कुछ सामान रखा था। पीडि़त के अनुसार लुटेरों ने उसके थैले में थूका और वह थैला साफ कर रहा था तभी बाइक सवार लुटेरे थैला लेकर भाग निकले। पुलिस के अनुसार लूट का शिकार कालीमठ मंदिर के पीछे मदन महल निवासी ताराचंद सेन उम्र 69 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एसबीआई बैंक से सेवानिवृत्त हैं। दोपहर डेढ़ बजे के करीब बैंक से पेंशन िनकालने के िलए बेटे रोहित के साथ एसबीआई बैंक पहुँचे थे। वहाँ से बेटा वापस चला गया था। बैंक से 20 हजार रुपये निकालने के बाद कपड़े के थैले में रख लिए थे। थैले में 4 पासबुक आईडी आदि दस्तावेज रखे हुए थे। मदन महल से एलआईसी रोड की ओर जाते समय बाइक सवारों ने पहले उनकी शर्ट में थूका फिर दोबारा थैले में थूका, वह सड़क किनारे रुककर थैला साफ कर रहे थे तभी लुटेरों ने थैला लूट लिया। वृद्ध ने बताया कि लुटेरों की संख्या 4 थी और वे दो बाइकों में सवार थे। मामला दर्ज कर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।
 

Created On :   28 July 2021 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story