पिकअप की टक्कर से बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी घायल, बालिका की मौत

Bike-riding factory worker injured due to pickups collision, girl died
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी घायल, बालिका की मौत
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी घायल, बालिका की मौत

सर्किट हाउस क्रमांक दो के समीप देर रात हुआ हादसा 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  
सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सर्किट हाउस क्रमांक दो के पास बुधवार की रात लोडिंग पिकअप वाहन के चालक ने बाइक सवार दम्पति को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी और उसकी पत्नी घायल हो गये वहीं 6 वर्षीय बेटी को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए। पुलिस के अनुसार एक्सीडेंट की सूचना पर पहुँची सिविल लाइन पुलिस को बताया गया कि व्हीएफजे स्टेट निवासी संजय कुमार डोंगरे फैक्ट्री में चार्जमैन के पद पर पदस्थ हैं। बुधवार को वह अपनी पत्नी वर्षा व 6 वर्षीय बेटी लीना उर्फ चाकू को बाइक में बैठाकर बाजार आये थे। लौटते समय वह सर्किट हाउस क्रमांक दो के सामने से गुजर रहे थे तभी उनकी बाइक को पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 7834 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर लगने से बाइक सवार दम्पति और उनकी बेटी सड़क पर गिरकर घायल हो गये। बेटी की हालत गंभीर होने पर राहगीर उसे बाइक पर बैठाकर एक निजी अस्पताल ले गये जहाँ उसकी मौत हो गयी। उधर हादसे के बाद मौके से फरार हुए पिकअप वाहन को पुलिस ने घेराबंदी कर व्हीएफजे के पास पकड़ा और चालक को सिविल लाइन पुलिस के हवाले किया गया है।
 

Created On :   5 Aug 2021 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story