बाईक सवार बदमाशों ने की पिता-पुत्र से 60 हजार की लूट

बेलखेड़ा में हुई वारदात , पुलिस ने शुरु की जांच बाईक सवार बदमाशों ने की पिता-पुत्र से 60 हजार की लूट

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बेलखेड़ा थानांतर्गत बाईक सवार बदमाशों ने एक पिता-पुत्र के साथ 60 हजार रुपए की लूट को अंजाम दे दिया। पुलिस के अनुसार जुगपुरा गांव निवासी संगीत मल्लाह गांव में एमपी ऑनलाइन के माध्यम से कैश प्वाइंट चलाता है। उसे प्रति हजार रुपए के एवज में दो रुपए कमीशन के रूप में मिलते हैं। इसी बीच संगीत 10 हजार रुपए घर से लेकर अपने पिता द्वारका मल्लाह के साथ बेलखेड़ा सेंट्रल बैंक पहुंचा। यहां दोपहर 2:30 बजे उसने 60 हजार रुपए खाते से निकाले और 10 हजार रुपए अपने पास रखकर 50 हजार पिता को रखने के लिए दे दिए। इसके बाद दोनों पिता-पुत्र बरबटी और बसेड़ी तिराहे के बीच पहुंचे कि  तभी बिना नंबर की बाइक से दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान एक बदमाश ने कट्टा निकाल कर बाइक रोकने को कहा और जैसे ही उसने बाईक रोकी तो बदमाशों ने बाईक गिराकर चाकू से संगीत पर हमला कर दिया। इस दौरान उसके पिता द्वारका की कनपटी एक बदमाश ने कट्टा सटा दिया। धमकी और गाली देते हुए दोनों बदमाश पैसे निकालने के लिए बोले। संगीत ने पिता से पैसे देने को कहा। बदमाश पिता-पुत्र से 60 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए। संगीत के मुताबिक उसके पास 10 हजार पहले से पड़ा पैसे के बारे में बदमाशों को पता नहीं था। वह 60 हजार रुपए ही मांग रहे थे। इससे साफ है कि बैंक से ही वे रेकी कर पीछे लगे थे।  
बदमाशों के भागने के बाद पुलिस को दी सूचना 
दोनों बदमाश पैसे छीन कर वापस सुंदरादेही की ओर फरार हो गए। संगीत ने गांव के सरपंच कमलसेन गुमास्ता को फिर बेलखेड़ा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे बेलखेड़ा अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सेंट्रल बैंक में आग लगने की घटना के बाद से ही वह सामने कियोस्क के लिए बने एक कमरे में संचालित हो रहा है। पुलिस ने पहुंच कर वहां से संगीत के खाते की डिटेल ली। पिता द्वारका मल्लाह की शिकायत पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
 

Created On :   26 Oct 2021 3:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story