कार की टक्कर से बाइक सवार माँ-बेटे की मौत

Bike-riding mother-son died due to car collision
कार की टक्कर से बाइक सवार माँ-बेटे की मौत
बरगी कालादेही के पास हुआ हादसा, कार जब्त, चालक गिरफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार माँ-बेटे की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र में कालादेही के पास मंगलवार की दोपहर 1 बजे के करीब बेलगाम भागती कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से बाइक में सवार माँ-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये और उनकी मौत हो गई। मृतक गोटेगाँव में सिंचाई विभाग में कार्यरत था और वह अपनी माँ का इलाज कराने के लिए जबलपुर लेकर आ रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार को धूमा के पास रोककर चालक को हिरासत में लिया।
बरगी टीआई रितेश पांडे ने बताया कि सिंचाई विभाग कर्मी गोटेगाँव निवासी सुरेश दुबे उम्र 56 वर्ष अपनी माँ श्रीमती शांति दुबे उम्र 80 वर्ष को अपनी बाइक क्रमांक एमपी 20 एमसी 9539 में बैठाकर इलाज कराने के लिए जबलपुर आ रहा था। वह दोपहर एक बजे के करीब कालादेही तिराहे के पास पहुँचा तभी एसयूवी कार क्रमांक एपी 39 टीके 2340 के चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की टक्कर लगने से माँ-बेटे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर कार चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत मामला दर्ज कर शवों को पीएम के लिए रवाना किया गया।
धूमा में पकड़ी गई कार
पुलिस के अनुसार घटना के दौरान मौजूद राहगीरों के बयान के आधार पर कार चालक की गिरफ्तारी के लिए आसपास के थानों में सूचना देकर घेराबंदी कराई गई और उक्त कार को धूमा में पकड़ा गया। कार को आदिशे शाह अईया चला रहा था जो कि अयोध्या से आंध्र प्रदेश कुरनूल जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार जब्त की है।
 

Created On :   16 Nov 2021 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story