बाइक अनियंत्रित होकर फिसली युवक घायल

Bike slipped uncontrollably in Panna, youth injured
बाइक अनियंत्रित होकर फिसली युवक घायल
पन्ना बाइक अनियंत्रित होकर फिसली युवक घायल

डिजिटल डेस्क पन्ना। रैपुरा थाना अंतर्गत भरवारा वेयर हाउस के पास आज दिनांक 11 जनवरी को अपराहन ०3 बजे के लगभग 22 वर्षीय युवक मुकेश यादव पिता धीरज यादव ग्राम माधवपुरा जो कि अपनी बाइक से भरवारा वेयरहाउस से रैपुरा की ओर आ रहे थे तभी उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और वह सडक़ किनारे जा गिरे। जिसके कारण मुकेश यादव के मुंह, कमर, घुटना एवं पंजे पर चोट आई हैं। राहगीरों द्वारा डायल १०० को सूचना दी गई तत्पश्चात १०० डायल वाहन के पायलट आबिद खान एवं आरक्षक आलोक सिंह के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा लाया गया। जहां डॉ. एम.एल. चौधरी द्वारा मुकेश यादव का उपचार किया गया। फिलहाल मुकेश यादव की हालत में सुधार बताया जा रहा है। 

Created On :   12 Jan 2022 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story