- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दस लाख के जेवरात से भरा बैग लेकर...
दस लाख के जेवरात से भरा बैग लेकर बाईकर्स फरार
डिजिटल डेस्क कटनी। कोतवाली थाना अंतर्गत झंडा बाजार क्षेत्र से सराफा कारोबारी को सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग बाइक सवार दो युवक लेकर भाग गए। बैग में करीब दस लाख रुपए के आभूषण रखे हुए थे। दिनहदाड़े हुई चोरी की वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, लेकिन चोरों के संबंध में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है। पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत मसुरहा वार्ड निवासी दीपचंद सोनी प्रतिदिन की तरह घर से सायकल में सवार होकर दुकान जा रहे थे। उनके पास सोने-चांदी के आभूषणों से भरा एक बैग भी था। इस दौरान देवी माता के मंदिर के पास वे सायकल खड़ी कर पूजा करने लगे, तभी बाइक सवार दो युवकों ने साकिइल के हैंडल में टंगा बैग पार कर दिया। दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर तत्काल पुलिस टीम को भेजा गया। पुलिस टीम क्षेत्र में लगेे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   17 March 2021 5:34 PM IST