बाइकर्स गैंग का आतंक, घर में खड़ी कारों के तोड़ रहे कांच

Bikers gang active broke glasses of many cars
बाइकर्स गैंग का आतंक, घर में खड़ी कारों के तोड़ रहे कांच
बाइकर्स गैंग का आतंक, घर में खड़ी कारों के तोड़ रहे कांच

डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्नेह नगर, यादव कॉलोनी और विजय नगर क्षेत्र में रात में बाइकर्स ने आधा दर्जन से अधिक कारों के कांच तोड़ दिए। लोगों को कारों के कांच तोडऩे की घटना का पता सुबह चला। बाइकर्स ने रात 1.30 से 2.30 बजे के बीच घूम-घूमकर कारों के कांच तोड़े। कांच तोडऩे की शिकायत मदन महल, यादव कॉलोनी चौकी और विजय नगर थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्नेह नगर निवासी एडवोकेट जुबिन प्रसाद ने बताया कि रात में उनकी स्कार्पियो कार घर के बाहर खड़ी हुई थी। रात लगभग 2 बजे बाइक सवार युवकों ने उनकी स्कार्पियो का सामने का कांच तोड़ दिया। इसके अलावा उनके पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों की भी कार के कांच तोड़े गए हैं। यादव कॉलोनी निवासी गुलशन मक्कड़ ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी कार क्रमांक एमपी-20-सीए-5869 घर के बाहर खड़ी थी। कुछ युवकों ने उनकी कार के सामने का कांच तोड़ दिया। इसी तरह मथुरा विहार कॉलोनी विजय नगर निवासी अरुण अग्रवाल ने भी कार के कांच तोडऩे की शिकायत दी है। इतने बड़े पैमाने में कार के कांच तोड़े जाने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पहले भी टूट चुके हैं कांच - शहर में पहले भी विजय नगर, नयागांव, स्नेह नगर, नेपियर टाउन और राइट टाउन क्षेत्र में बाइकर्स कारों के कांच तोड़ चुके हैं। घटना के बाद कुछ दिन तक क्षेत्र में पुलिस नजर आई। पुलिस की गश्त बंद होते ही फिर से बाइकर्स गैंग सक्रिय हो गई है।
रात को सड़कों पर नहीं रहती पुलिस
बाइक सवार बदमाश रात को घूम-घूमकर कारों के कांच तोड़ते रहे, लेकिन कहीं भी पुलिस नजर नहीं आई। यदि पुलिस सड़कों पर होती, तो बाइकर्स इतनी बड़ी संख्या में कारों के कांच नहीं तोड़ पाते। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि रात के समय पुलिस गश्त नहीं करती है, इसकी वजह से बाइकर्स, चोर और लुटेरों को खुली छूट मिली हुई है।  
सीसीटीवी फुटेज से तलाश - कार के कांच तोडऩे वालों की तलाश के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। स्नेह नगर से निकाले गए सीसीटीवी फुटेज में बाइक में दो युवक नजर आ रहे हैं। बाइक का नंबर भी नहीं दिख रहा है। पुलिस का कहना है कि अलग-अलग जगहों से सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं।

 

Created On :   6 Dec 2017 2:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story