- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सड़कों पर हुड़दंग मचा रही थी...
सड़कों पर हुड़दंग मचा रही थी बाइकर्स गैंग - ओमती पुलिस की घेराबंदी देख वाहन छोड़कर भागे सवार, एक पकड़ाया

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण के दौरान नियमों का पालन नहीं कर सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाली बाइकर्स गैंग को पकडऩे ओमती पुलिस ने घेराबंदी की। घंटाघर के पास चारों तरफ से पुलिस से घिरा देख बाइक सवार अपने-अपने वाहन छोड़कर भाग निकले। इस दौरान पुलिस ने 16 दो पहिया वाहनों व एक युवक को पकड़ा और पूछताछ के बाद विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सभी वाहनों को जब्त कर लिया है।
इस संबंध में ओमती टीआई एसपीएस बघेल ने बताया कि बीती रात सवा 12 बजे के करीब 15 से 20 बाइकों पर दो-दो युवक निकले जो कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, न ही मास्क लगाए थे। सभी सड़कों पर शोरगुल कर आतंक मचाते हुए निकल रहे थे। उन्हें पकडऩे के लिए घंटाघर के पास घेराबंदी की गयी तो सभी अपने वाहनों को छोड़कर भाग निकले। इस दौरान पुलिस ने रद््दी चौकी निवासी सादाब अंसारी उम्र 18 वर्ष को पकड़कर उसके सभी साथियों के नाम, पता पूछकर उनके खिलाफ धारा 188 एवं 3, महामारी अधिनियम तथा 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाना बना वाहन स्टैंड
देर रात हुई कार्रवाई के बाद सभी वाहन जब्त कर थाने पहुँचाए गये, जिससे वहाँ का नजारा वाहन स्टैंड सा नजर आ रहा था। जब्त किए गये वाहनों में बिना नंबर की करिज्मा, 2 स्पलैंडर डिस्कवर, एमपी 20 एमडब्ल्यू 9639, बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएच 9199, एमपी 20 एनक्यू 4825, बाइक क्रमांक एमपी 20 एमजी 8063, बाइक क्रमांक एमपी 20 एसबी 2430 के अलावा दो वाहन एक नंबर व अन्य वाहन बिना नंबर के जब्त किए गये हैं।
थाने में रही हंगामे की स्थिति
बाइकर्स गैंग के वाहनों को जब्त किए जाने व एक साथी के पकड़े जाने के बाद देर रात तक वाहन व पकड़े गये युवक को छुड़ाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी और हंगामे जैसी स्थिति थी, लेकिन उन्हें जब इस बात की जानकारी दी गयी कि मामला दर्ज हो गया है तब कहीं मामला शांत हुआ।
Created On :   19 July 2020 5:55 PM IST