- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पता पूछने के बहाने महिला से बाईकर्स...
पता पूछने के बहाने महिला से बाईकर्स ने छीनी चेन

डिजिटल डेसक सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत महाराणा प्रताप नगर के सेक्टर-1 में रहने वाली निर्मला तिवारी पति रामसुशील तिवारी 55 वर्ष शनिवार दोपहर को तकरीबन पौने 4 बजे घर के दरवाजे पर खड़े होकर पड़ोस की महिला से बात कर रही थीं, तभी सफेद रंग की बाइक पर दो युवक बगल से निकले और कुछ दूर जाकर वापस आने के बाद निर्मला से पता पूछने लगे, मगर जैसे ही महिला ने इंकार किया तो पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर गले से ढाई तोला सोने की चेन छीन लिया और अगले ही पल बाइक उडऩ छू हो गई। वारदात होते ही पीडि़त महिला ने परिजनों को जानकारी दी, जिन्होंने डायल 100 के जरिए पुलिस को अवगत कराया तो सीएसपी विजय प्रताप सिंह और टीआई एसएम उपाध्याय ने मौके पर जाकर पीडि़ता से पूछताछ करने के साथ ही घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें बाइक और बदमाश भागते नजर आ रहे हैं।
छिपा रखे थे चेहर-
बाइक चलाने वाले बदमाश ने चेहरे पर नकाब बांध रखा था, जबकि पीछे बैठे लुटेरे ने मास्क लगाया था। दोनों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई गई है। पीडि़त महिला और उनके परिजनों ने बीते दिनों घर में दरवाजे का काम करने वाले एक मिस्त्री पर वारदात में शामिल होने का संदेह जताया है।
Created On :   4 Sept 2021 10:01 PM IST