एक ही दिशा में चल रहीं बाइकों में भिड़ंत, एक की मौत तीन घायल

Bikes running in the same direction collide, one killed, three injured
एक ही दिशा में चल रहीं बाइकों में भिड़ंत, एक की मौत तीन घायल
खितौला थाना क्षेत्र में पान उमरिया बायपास पर बीती रात हुआ हादसा एक ही दिशा में चल रहीं बाइकों में भिड़ंत, एक की मौत तीन घायल

डिजिटल डेस्क जबलपुर। खितौला थाना क्षेत्र में पान उमरिया बायपास स्थित छात्रावास के पास सोमवार की रात एक ही दिशा में जा रहीं दो बाइकें आपस में टकरा गईं। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार 4 लोग घायल हुए, जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पनागर कुशनेर पिपरिया निवासी प्रदीप चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने साढ़ू भाई लप्पू चौधरी निवासी जुनवानी मझगवाँ की मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एनएक्स 6779 में साढ़ू भाई लप्पू के साथ बैठकर जा रहा था। पान उमरिया बायपास स्थित छात्रावास के पास पीछे से आ रही बाइक क्रमांक एमपी 20 एन व्ही 6922 के चालक ने लापरवाही पूर्वक लहराते हुए वाहन चलाकर बाइक में टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर लगने से उसे व उसके साढ़ू भाई लप्पू को चोटें आई थीं। वहीं टक्कर मारने वाली बाइक पर सवार 3 लोगों में दो घायल हो गए। घटना की जानकारी लगने पर साढ़ू भाई की पत्नी मिथिला चौधरी मौके पर पहुँच गईं और दोनों को सिहोरा अस्पताल ले गईं। जहाँ चिकित्सकों ने साढ़ू भाई लप्पू चौधरी को मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष से मोहित उर्फ रोहित दाहिया, उसके साथी धर्मेंद्र दाहिया, जेसू उर्फ राजेश पटैल निवासी सकरी मोहल्ला खितौला ने मृतक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

Created On :   23 Aug 2022 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story