- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दो माह का एक साथ भेजा बिल -...
दो माह का एक साथ भेजा बिल - सुधरवाने पर भी नहीं हो रहा अपडेट
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर की जनता बिजली के बिलों को लेकर भारी परेशान है मगर इस बात से बिजली अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं हैं। एक साथ दो-दो माह की खपत का बिल भेज दिया गया है। जनता इस बात को लेकर आश्चर्यचकित हो रही है कि इतना बिल किसी महीने नहीं आया। इस बार जो बिल भेजा गया है इससे जनता को बढ़े हुए स्लैब के हिसाब से बिल मिल रहा है। जिससे मनमानी राशि का भुगतान करने की नौबत आ रही है, साथ ही सब्सिडी का भी नुकसान हो रहा है। अधिकारी बिल सुधारने को फोटो रीडिंग मँगा रहे हैं, हद तो तब हो रही है जब फोटो रीडिंग देने के बाद ऑफलाइन बिल तो सुधर रहा है मगर ऑनलाइन अपडेट नहीं हो रहा है अब उपभोक्ता कौन सी राशि का भुगतान करें।
इनका कहना है
बिल संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए सभी डीई व डीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
-आरके स्थापकचीफ इंजीनियर
Created On :   24 Jun 2021 3:52 PM IST