फिर शुरु हुई सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों की बायोमैट्रिक हाजिरी

Biometric attendance of government employees-officers started again
फिर शुरु हुई सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों की बायोमैट्रिक हाजिरी
कोरोना के कारण थी रोक  फिर शुरु हुई सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों की बायोमैट्रिक हाजिरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट कम होने के बाद अब मंत्रालय समेत सभी सरकारी कार्यालयों में अब अधिकारियों और कर्मचारियों को बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी लगानी होगी। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने लगभग 19 महीने बाद बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली दोबारा शुरू करने के लिए परिपत्र जारी किया है। फिलहाल कोरोना संकट के चलते हाजिरी दर्ज कराने के लिए रजिस्टर का उपयोग किया जा रहा था। परिपत्र के अनुसार यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इसके तहत मंत्रालय के सभी प्रशासनिक विभाग और कार्यालय अस्थापना के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कार्यालय में आने और जाते समय हाजिरी बायोमेट्रिक मशीन पर लगानी होगी। सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को अपने हाथ को सैनिटाइज कर बायोमेट्रिक मशीन पर दैनिक उपस्थिति दर्ज करानी होगी। विभाग प्रमुख अथवा कार्यालय प्रमुख और सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग को बायोमेट्रिक मशीन के पास हैंड सैनिटाइज करने की व्यवस्था करनी होगी। मंत्रालय में सामान्य प्रशासन विभाग के सूचना व प्रौद्योगिकी उपविभाग को सरकारी कार्यालयों में बंद बायोमेट्रिक मशीन को तत्काल शुरू करने की कार्रवाई करने को कहा गया है। राज्य में अगस्त महीने से सभी सरकारी कार्यालय 100 प्रतिशत क्षमता से शुरू हैं। इसलिए सभी सरकारी कार्यालयों में हाजिरी के लिए बायोमेट्रिक मशीन का इस्तेमाल शुरू करने का फैसला लिया गया है। इसके पहले कोरोना महामारी का संकट शुरू होने के चलते 16 मार्च 2020 को सरकारी कार्यालयों में हाजिरी के लिए बायोमेट्रिक मशीन के इस्तेमाल को सीमित अवधि के लिए स्थगित कर दिया गया था। बायोमेट्रिक मशीन के बजाय हाजिरी रजिस्टर पर प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज की जा रही थी। 
 

Created On :   28 Oct 2021 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story