28 फरवरी तक कायम रहेगी सरकारी कर्मचारियों की बायोमैट्रीक हाजिरी

Biometric attendance of government employees will be maintained till February 28
28 फरवरी तक कायम रहेगी सरकारी कर्मचारियों की बायोमैट्रीक हाजिरी
मंत्रालय 28 फरवरी तक कायम रहेगी सरकारी कर्मचारियों की बायोमैट्रीक हाजिरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मंत्रालय समेत राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों की हाजिरी के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली के इस्तेमाल पर रोक अब 28 फरवरी तक कायम रहेगी। इससे सभी सरकारी कार्यालयों में फरवरी महीने के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए हाजिरी रजिस्टर का इस्तेमाल होगा। कोरोना और उसके नए स्वरुप ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। सोमवार को प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार मंत्रालय के सभी प्रशासनिक विभाग और क्षेत्रिय कार्यालयों के आस्थापना को हाजिरी के लिए रजिस्टर के उपयोग के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे। इसके पहले सरकार ने बीते 5 जनवरी को परिपत्र जारी कर सरकारी कर्मियों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी प्रणाली के इस्तेमाल पर 31 जनवरी तक रोक लगाई थी। अब सरकार ने इस रोक को और एक महीने के लिए बढ़ा दिया है। 


 

Created On :   31 Jan 2022 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story