300 मुर्गियों की हुई मौत - मारी गई 23 हजार मुर्गियां, नष्ट किए 1303 अंडे 

Bird Flu - 300 chickens died - 23 thousand chickens were killed, 1303 eggs destroyed
300 मुर्गियों की हुई मौत - मारी गई 23 हजार मुर्गियां, नष्ट किए 1303 अंडे 
बर्ड फ्लू 300 मुर्गियों की हुई मौत - मारी गई 23 हजार मुर्गियां, नष्ट किए 1303 अंडे 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बर्ड फ्लू के चलते महानगर से सटे ठाणे जिले की शाहपुर तहसील में स्थित एक पोल्ट्री फॉर्म में 300 से ज्यादा मुर्गियों और 9 बतखों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने एहतियातन आसपास के एक किलोमीटर के दायरे में स्थित पोल्ट्री फार्मों में मौजूद 23 हजार 428 मुर्गियों को मार दिया गया है। प्रशासन ने 1303 अंडे, 3800 किलो खाद्य और 100 किलो कचरा (विष्ठा) भी नष्ट कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से बर्ड फ्लू फैलने से रोकने के लिए भी सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं लोगों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं। पशुपालन विभाग ने शुक्रवार को इस मामले पर एक उच्चस्तरीय बैठक की है। ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने बताया कि ठाणे जिले में वेहलोली इलाके के अलावा किसी अन्य जगह पर बर्ड फ्लू का मामला सामने नहीं आया है। परिसर के एक किलोमीटर दायरे को संक्रमित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। नार्वेकर ने बताया कि वेहलोली के एक पोल्ट्री फॉर्म की कुछ मुर्गियां अचानक मर गईं तो नमूने जांच के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्चसुरक्षा पशुरोग संस्थान की प्रयोगशाला में भेजे गए। गुरूवार देर रात मिली रिपोर्ट में पक्षियों में एवीयन इन्फ्लूएंजा (एच5एन1) की पुष्टि हुई। इसके बाद बर्ड फ्लू दूसरे इलाकों में फैलने से रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रभावित पोल्ट्री के एक किलोमीटर के दायरे में स्थित मुर्गियों और दूसरे पक्षियों को मारकर उनके अंडे नष्ट करने का फैसला किया गया। इसके लिए जिला पशु संवर्धन उपायुक्त की अगुआई में एक टीम बनाई गई है जिसमें विशेषज्ञ भी शामिल हैं। जब तक प्रभावित इलाका संक्रमण मुक्त नहीं हो जाता एक किलोमीटर के दायरे में चिकन की बिक्री और परिवहन रोक दिया गया है। पशु संवर्धन विभाग ने लोगों से कहा है कि इलाके में पक्षियों की अचानक मौत होने पर इसकी जानकारी नजदीकी पशुचिकित्सालय को टोल फ्री नंबर 18002330418 या कॉल सेंटर के नंबर 1962 पर फोन करके दें। लोगों से मृत पक्षियों को न छूने की सलाह दी गई है। साथ ही कहा गया है कि अंडे और मुर्गियों का मांस 70 डिग्री सेल्सियस पर 30 मिनट तक उबालने पर इसके अंदर मौजूद विषाणु निष्क्रिय हो जाता है। 

 

Created On :   18 Feb 2022 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story