बिरेंद्र श्राफ होंगे राज्य के नए महाधिवक्ता, 25 वर्षों से हाईकोर्ट में कर रहे वकालत

Birendra Shroff will be the new Advocate General of the state, practicing in the High Court for 25 years
बिरेंद्र श्राफ होंगे राज्य के नए महाधिवक्ता, 25 वर्षों से हाईकोर्ट में कर रहे वकालत
 कंगना-वानखेडे के थे वकील  बिरेंद्र श्राफ होंगे राज्य के नए महाधिवक्ता, 25 वर्षों से हाईकोर्ट में कर रहे वकालत

डिजिटल डेस्क, मुंबई. वरिष्ठ अधिवक्ता डॉक्टर बिरेंद्र सराफ राज्य के नए महाधिवक्ता होंगे। गुरुवार को राज्य के विधि व न्याय विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। 13 दिसंबर को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के मौजूदा महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोणी के त्यागपत्र को स्वीकार कर लिया गया था। इसके बाद महाधिवक्ता पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता सराफ का नाम सामने आया था। वरिष्ठ अधिवक्ता सराफ 25 वर्षों से हाईकोर्ट में वकालत कर रहे है। श्री सराफ ने सरकारी विधि महाविद्यालय मुंबई से एलएलबी की डिग्री ली है। सराफ को कानून के विभिन्न क्षेत्रों में वकालत का अच्छा अनुभव है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश डी.वाई चंद्रचूड (साल 2000 से पहले जब वे वकालत कर रहे थे) के चेंबर से जूनियर वकील के तौर पर कार्य कर चुके हैं। इसके बाद वे राज्य के पूर्व महाधिवक्ता रवि कदम के चेंबर से जुड़े थे। श्री सराफ मुख्य रुप से उस समय में सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने मुंबई महानगरपालिका की कार्रवाई के खिलाफ फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का पक्ष बांबे हाईकोर्ट में रखा था। इसके अलावा उन्होंने आईआरएस अधिकारी समीर वानखेडे की ओर से भी बांबे हाईकोर्ट में पैरवी की थी। 

 

Created On :   15 Dec 2022 8:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story