जय भवानी-जय शिवाजी, धूमधाम से मनाई महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती

डिजिटल डेस्क, नागपुर. हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती रविवार को शहर में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संस्थाओं की ओर से धूमधाम से मनाई गई। विविध स्थानों पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन के साथ ही रैली निकाली गई जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
रंगारंग रहा ‘महाराष्ट्राची लोकधारा' कार्यक्रम, उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सत्कार
राजा शिव छत्रपति प्रतिष्ठान की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। स्व. अभय ठाकरे स्मृति में ‘महाराष्ट्राची लोकधारा' कार्यक्रम में विविध शाला, संस्था शामिल हुए जिनमें राजेंद्र हायस्कूल, गायत्री कॉन्वेंंट, जामदार हाईस्कूल, डी.डी.नगर विद्यालय, भाऊसाहेब दफ्तरी विद्यालय, धनश्री लेकूरवालेे योगा ग्रुप, सरस्वती बैंड, प्रदीप केचे की मल्ल खांब टीम का समावेश था। इस अवसर पर शाहीर डॉ. शंकरराव भोंगेकर, भाऊसाहेब थुटे, रंगकर्मी संजय भाकरे, माधुरी यावलकर, अशोकसिंह ठाकूर, गायक मोहम्मद हाफीज, प्रतिष्ठान सदस्य चंद्रशेखर माहिते का ग्लोबल अचिव्हर्स कौंसिल की ओर से डॉक्टरेट की मानद देने पर विशेष गौरव, उद्योजक, आईटी विभाग प्रशांत मिश्रा, चैताली सचिन भस्मे, ग्रामसेवक निरंजना बेंदवार- खंडालकर, कल्पना नलसकर असूर, राजेंद्र अतकरे, प्राची गोडबोल, कीर्ति दुबे का सत्कार किया गया। छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, गांधी गेट में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हस्ते सत्कार हुआ। अध्यक्षता श्रीमंत राजे डॉ. मुधोजी भोंसले ने की। प्रमुख अतिथि विधायक विकास कुंभारे, प्रवीण दटके, पूर्व विधायक दीनानाथ पडोले, राजे संग्रामसिंह भोंसले, पूर्व नगरसेवक बंडू राऊत, पूर्व नगरसेविका हर्षला साबलेे, पूर्व नगरसेवक बंटी शेलके उपस्थित थे। प्रास्ताविक संयोजक मिलिंद येवले, तथा संचालन हंबीरराव मोहीते ने किया। आभार दिनेश ठाकरे ने माना। सफलतार्थ प्रशांत दहीकर, राहुल गुप्ता, हरीश येवले, रोहित बावनकर, अक्षय अजबेले, समीर येवले आदि ने प्रयास किया।
बुधवारी में मनाई शिवाजी महाराज की जयंती
शिवसेना (शिंदे गुट) के जिला प्रमुख सूरज गोजे व शहर प्रमुख राम बोकडे ने हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाई। बुधवारी स्थित मध्य नागपुर मंडल के जनसंपर्क कार्यालय में शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया। उपस्थितों को मिठाई बांटी गई। शिवाजी महाराज के जयघोषों से परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर नागपुर मंडल प्रमुख धीरज काटे, गुलाम पोठियावाला, मनीषा पापड़कर, नलिनी बोकडे, स्नेहा धपोडकर, लक्ष्मी सातपुते, कविता विश्वकर्मा, रूपाली बोकडे, राजश्री इंगले, मंजषा पांगुडे , अर्चना कडू, पूनम घाडगे, केतन रेवतकर, सागर मुंडेकर, राजेश बिनेकर, सिद्धू अग्रवाल, सुशील खडसे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कलमना में महाप्रसाद का वितरण
महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में कलमना वैष्णोदेवीनगर स्थित गौरा-गौरी शिव मंदिर में भव्य महाप्रसाद का आयोजन हुआ, जिसका लाभ सैकड़ांे भक्तों ने लिया। इसके पूर्व मंदिर में पूजा-अर्चना हुई आैर शंकर भगवान के जयघोषों से परिसर गूंज उठा। समाजसेवी गोपाल यादव की अगुवाई में महाप्रसाद का वितरण हुआ। इस अवसर पर प्रमुखता से राजू साहू, कैलाश काटेकर, छबिलाल साहू, भागवत रजक, अक्षय मेश्राम, बसंत येरणे, प्रमोद साहू, मणि वर्मा, यादव साहू, अजय काटेकर, अंकित मालवी, निरंजन काटेकर, नीलेश विश्वकर्मा, नंदू साहू आदि उपस्थित थे।
Created On :   20 Feb 2023 6:56 PM IST