सड़क जाम कर मनाया जा रहा था जन्मदिन का जश्न - युकां नेताओं सहित 4 सौ से अधिक के खिलाफ मामला दर्ज 

Birthday celebration was being celebrated by jamming the road - case registered against YuC leaders
सड़क जाम कर मनाया जा रहा था जन्मदिन का जश्न - युकां नेताओं सहित 4 सौ से अधिक के खिलाफ मामला दर्ज 
सड़क जाम कर मनाया जा रहा था जन्मदिन का जश्न - युकां नेताओं सहित 4 सौ से अधिक के खिलाफ मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती थाना क्षेत्र स्थित तैय्यब अली चौक पर  रात 12 बजे के करीब 4 से 5 सौ लोग एकत्र थे और सड़क पर जमकर जश्न मनाया जा रहा था। यह आयोजन  किसी युकां नेता के जन्मदिन को लेकर किया जा रहा था। इस दौरान सड़क पर मौजूद लोगों द्वारा कोरोना गाइडलाइन की धज्जियाँ उड़ाई जा रहीं थीं। जानकारी लगने पर ओमती पुलिस मौके पर पहुँची और भीड़ को खदेड़ दिया। वहीं ओमती पुलिस द्वारा जश्न में शामिल युकां नेताओं सहित 4 सौ से अधिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
   पुलिस सूत्रों के अनुसार बीती रात तैय्यब अली चौक में भीड़ जमा होने व सड़क पर जश्न मनाए जाने की सूचना क्षेत्रीय लोगों के द्वारा एएसपी रोहित काशवानी, सीएसपी आरडी भारद्वाज को मोबाइल पर दी गयी। इसके बाद वायरलैस सेट पर मैसेज चलते ही ओमती पुलिस मौके पर पहुँची और भीड़ को हटने के लिए कहा लेकिन जब वहाँ मौजूद युवक जाने तैयार नहीं हुए तो उन्हें बल प्रयोग कर खदेड़ा गया। इस मामले में ओमती थाने में युकां के प्रदेश सचिव सक्षम गुलाटी, नगराध्यक्ष जतिन राज, अमन अरबी, सोहेल दाता, राहुल रजक, दानिश अफरीदी सहित अन्य लोगों के खिलाफ धारा 188, 269, 270 एवं 53 आपदा प्रबंधन महामारी अधिनियम व कोलाहल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 


 

Created On :   5 Aug 2021 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story