बिशप पीसी सिंह का खास राजदार सुरेश जैकब गिरफ्तार

ईओडब्ल्यू ने की कार्रवाई, कोर्ट में पेशी के बाद भेजा गया जेल बिशप पीसी सिंह का खास राजदार सुरेश जैकब गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। करोड़ों के फर्जीवाड़े में फँसे द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के चेयरमैन पूर्व बिशप पीसी सिंह के खास राजदार सुरेश जैकब को ईओडब्ल्यू ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेजा गया है। ज्ञात हो कि जैकब सोसायटी द्वारा संचालित स्कूलों का मैनेजर था और बिशप के इशारे पर स्कूलों की रकम बिशप के पास पहुँचाता था।
सूत्रों के अनुसार पीसी सिंह ने स्कूलों की राशि का दुरुपयोग करने के लिए सोसायटी के महत्वपूर्ण पदों पर अपने खास लोगों की तैनाती की थी, उसी में से एक सुरेश जैकब को मैनेजर बनाया था। 8 सितम्बर को ईओडब्ल्यू द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान जब्त किए गये दस्तावेजों व जाँच में इस बात का खुलासा हुआ था कि बिशप के इशारे पर जैकब स्कूलों को होने वाली आय को बिशप व धार्मिक संस्थाओं के खातों में ट्रांसफर करता था। इस संबंध में अहम दस्तावेज जुटाने के बाद सुरेश जैकब को भी आरोपी बनाकर उसकी गिरफ्तारी की गई है। ज्ञात हो कि जैकब को उपकृत करने के लिए पीसी सिंह ने उसके पुत्र क्षितिज जैकब को सालीवाड़ा स्थित स्कूल में प्राचार्य बनाया था।
डेनिस लाल से दूसरे दिन भी पूछताछ
जानकारों के अनुसार जेल में बंद पीसी सिंह के करीबी व साथ में जर्मनी यात्रा करने वाले द साइनोड ऑफ द चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के पूर्व जनरल सेक्रेटरी डेनिस लाल से ईओडब्ल्यू कार्यालय में दूसरे दिन मंगलवार को भी घंटों पूछताछ की गई। इस दौरान डेनिस द्वारा कुछ दस्तावेज प्रस्तुत किए गये हैं। कुछ अहम बिंदुओं पर जानकारी हासिल करने के लिए डेनिस लाल को बुधवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
स्कूलों के दस्तावेजों की पड़ताल
सोसायटी द्वारा संचालित स्कूलों में मैनेजर रहते हुए सुरेश जैकब द्वारा कितनी राशि बिशप के खातों में जमा कराई गई है इसका लेखा-जोखा जुटाया जा रहा है। रकम का ट्रांजैक्शन करने के साथ ही तमाम गतिविधियों में उसकी हिस्सेदारी रहती थी। जाँच में यह बात सामने आई है कि पूर्व बिशप पीसी सिंह का माडरेटर का कार्यकाल 2020 में समाप्त होने के बाद चुनाव रद््द कराने में जैकब की भूमिका महत्वपूर्ण थी।

 

Created On :   11 Oct 2022 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story